मां मेरी अब शादी करा दो, बेटे की इस जिद के बाद घर में पसर गया मातम, दिल्ली पुलिस के भी इस केस में छूट गए पसीने

दिल्‍ली में तमाम तरह की सख्तियों और सतर्कता के बावजूद अपराध की ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे आमलोगों के साथ ही पुलिस का दिमाग भी हिल जाता है.

कब और किस बात पर किसका दिमाग सटक जाए, यह कहना काफी मुश्किल है. देश की राजधानी दिल्‍ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बेटे ने मां के सामने पसंद की लड़की के साथ शादी करने की इच्‍छा जताई. इसपर मां काफी नाराज हो गई और बेटे को प्रॉपर्टी से बेदखल करने की धमकी दे डाली. इसके बाद युवक का दिमाग ही घूम गया. उसने अपनी ही मां की हत्‍या कर दी. पुलिस को फोन कॉल कर ऐसी कहानी बताई कि पुलिसवाले के भी पसीने छूट गए. हालांकि, पुलिस ने जल्‍द ही मामले को सुलझा लिया और मां के हत्‍यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, शादी करने की बात पर मां ने छोटे बेटे को फटकार लगा दी और प्रॉपर्टी से बेदखल करने की धमकी तक दे डाली. इससे गुस्साए बेटे ने साजिश रचकर रच मां की हत्या कर डाली. पुलिस को लूट की कहानी में उलझाए रखा. यह मामला दिल्ली के ख्याला इलाके का है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 6 दिसंबर 2024 को रात लगभग 8:30 बजे ख्याला थाना को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें सावन नामक कॉलर ने बताया कि उसकी मां की किसी ने हत्या कर दी है और उसके कानों की बालियां छीन ली गई हैं. स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल की जांच में डकैती की आशंका नहीं दिखी, क्योंकि घटनास्थल पर कोई लूटपाट नहीं हुई थी और घर में कीमती सामान सही सलामत पाया गया. थाना ख्याला में हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

घटना के कारणों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने के लिए मृतका के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान टीमें तकनीकी जानकारी जुटाने और पड़ोसियों से पूछताछ करने का काम भी कर रही थीं. बता दें कि महिला के पति की साल 2019 में मौत हो गई थी और उनके केवल दो अविवाहित बेटे हैं. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान छोटे बेटे सावन (आयु 22 साल) का आचरण पुलिस को संदिग्ध लगा. गहन पूछताछ और तकनीकी जानकारी जुटाने के बाद सावन से सटीक सवाल पूछे गए. इस दौरान आरोपी सावन टूट गया और मां की हत्‍या करने की बात कबूल कर ली.

सावन ने पूछताछ में बताया कि उसके बड़े भाई कपिल की शादी हाल ही में तय हुई थी. इसपर उसने भी मां से कहा कि वह भी एक लड़की से शादी करना चाहता है, जिसे वह काफी समय से जानता है. सावन के अनुसार, इस बात पर उसकी मां ने उसे डांटा और धमकी दी कि दोबारा इस बारे में जिक्र करने पर उसे संपत्ति में कुछ नहीं मिलेगा. इससे सावन नाराज हो गया. आरोपी का दावा है कि वह अपनी सारी कमाई मां को देता था. मां के रवैये से आहत होकर उसने मां की हत्या की साजिश रच डाली. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए बहाने बनाए, लेकिन पुलिस टीम नेकुछ ही घंटों में दूध का दूध और पानी का पानी कर डाला.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *