नौकरी दिलाने के बहाने इंजीनियर ने लड़की से कर डाली ऐसी डिमांड कि बोली- बहन बोलकर तूने मेरे साथ, फिर चप्पलों से हुई कुटाई
एमपी के ग्वालियर में एक युवती ने पीडब्ल्यूडी विभाग के सब-इंजीनियर की चप्पल से पिटाई कर डाली. युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी के नाम पर झांसा देकर आरोपी ने उसे रेस्ट हाउस में बुलाया. लेकिन वहां संबंध बनाने की डिमांड करने लगा. इंजीनियर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पीडब्ल्यूडी विभाग के सब-इंजीनियर की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. एक युवती ने उसकी चप्पल से ऐसी पिटाई की, जिसे वो ताउम्र याद रखेगा. युवती ने आरोप लगाया कि इंजीनियर ने पहले उसे बहन बनाया. फिर नौकरी का झांसा देकर होटल बुलाया. वहां उसने कहा- मेरे साथ संबंध बनाओगी, तभी नौकरी मिलेगी. यह सुनते ही युवती ने चप्पल से उसे खूब पीटा.
जानकारी के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी में पदस्थ सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह दतिया का रहने वाला है. युवती ने आरोप लगाया है कि उसे रामस्वरूप ने डबरा रेस्ट हाउस में बुलाया. वह नौकरी से संबंधित कुछ काम की बात कह उसे वहां बुलाया था. वहां उसने युवती के साथ गलत हरकत की. युवती ने इसका विरोध किया तो वो उससे जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाई और उस पर भारी पड़ गई. चप्पल से उसने इंजीनियर को इतना पीटा कि इंजीनियर की हालत खराब हो गई.
युवती के किसी परिचित ने उसकी मुलाकात इंजीनियर से कराई थी, वह काफी लंबे समय से उसे नौकरी देने का आश्वासन दे रहा था. रविवार को फिर इंजीनियर ने उसके साथ ऐसी हरकत कर डाली. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में युवती ने कहा- ‘तुमने मुझे बहुत परेशान किया है. मुझे बहन बनाया था. कितनों की जिंदगी बर्बाद की है? अभी पुलिस को बुलाती हूं.’
इंजीनियर को पहले युवती ने कमरे के अंदर, फिर रेस्ट हाउस के बाहर भी पीटा. इंजीनियर ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन युवती ने परिसर से बाहर खींचकर उसकी पिटाई जारी रखी. मारपीट के बाद इंजीनियर मौके से भाग गया. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. घटना के बाद सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह ने कहा कि ‘दो लोग महिला के साथ आए और मुझसे मारपीट की. मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया. मेरी तबीयत खराब है, बाद में बात करूंगा.’