पटना के जाम ने बचा ली एक मासूम की जिंदगी, कार की डिग्गी में बंद थी 8 साल की छात्रा, अपहरणकर्ताओं से ऐसे बची जान, जानिए पूरी कहानी

बिहार के पटना से ऐसी सच्ची घटना सामने आई है जो कि किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं. यहां एक छात्रा का दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. उसे बेहोश कर कार की डिग्गी में डाल दिया. लेकिन ट्रैफिक जाम से छात्रा की जान बच गई. जानना चाहते हैं कैसे तो पढ़ें पूरी खबर…

बिहार की राजधानी पटना से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बिहटा इलाके में स्कूल जा रही छात्रा की दिनदहाड़े अपहरण करने की कोशिश की गई. यहां 8 साल की बच्ची जो कि कक्षा 4 का छात्रा है, उसका कुछ बदमाशों ने किडनैप कर लिया. फिर गाड़ी की डिग्गी में उसे डाल दिया. लेकिन आगे जाकर गाड़ी ट्रैफिक जाम में घंटों तक फंसी रही. इस बीच बच्ची को होश आ गया. उसने गाड़ी की डिग्गी खोली और से वहां से भागकर सीधे पास के एक मॉल में जा पहुंची. वहां से मम्मी-पापा को पूरी जानकारी की.

छात्रा की मां ने बिहटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया- मेरी दो बेटियां हैं. दोनों रोज पैदल ही स्कूल जाती हैं. जिस दिन घटना हुई, उस दिन बड़ी बेटी पहले ही स्कूल चली गई थी. छोटी बेटी थोड़ी देर बाद स्कूल जा रही थी, तभी स्कूल से पहले सड़क पर कुछ कार सवार अपराधी आए. उन्होंने मेरी बेटी से पता पूछने के बहाने उसे रोका. फिर दूसरे बदमाश ने उसके मुंह पर कपड़ा रखकर उसे कार में बैठा लिया.पीड़िता की मां ने आगे बताया कि कार जाम में फंस गई. मेरी बच्ची ने अपनी सूझबूझ से कार के डिक्की से निकलकर बाजार के मॉल में जाकर फोन किया. तब हमें पता चला. हम मॉल में पहुंचे और बच्ची को सकुशल वापस ले आए.

बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बच्ची की मां ने थाने में लिखित शिकायत की है. मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस बाजार में लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है. कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने बताया- शिकायत के मुताबिक यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा रोड की है. सुबह के समय कक्षा चार की छात्रा पैदल ही स्कूल जा रही थी. तभी एक कार में सवार कुछ अपराधी आए और छात्रा से पता पूछने के बहाने उसे रोका. फिर एक अपराधी ने उसके मुंह पर कपड़ा रखकर उसे बेहोश कर दिया. अपराधी छात्रा को कार की डिक्की में डालकर भाग निकले. लेकिन बिहटा में भयंकर जाम लगा हुआ था. राघोपुर बाजार के पास कार जाम में फंस गई. घंटों जाम में फंसे रहने के कारण छात्रा को होश आ गया. उसने डिग्गी खोली और कार से भाग निकली. छात्रा सीधे एक मॉल में गई और वहां से अपने परिवार और स्कूल को फोन किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *