दो महिलाओं के साथ पुष्पा मूवी देखने के लिए पहुंचा था युवक, लेकिन वहां हुआ कुछ ऐसा कि तुरंत दौड़कर पहुंचे SP के पास

आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां दो महिलाएं और एक पुरुष पुष्पा मूवी देखकर ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ ऐसा हुआ. पुलिस मौके पर दौड़कर पहुंची

हिंदी सिनेमा में इस समय पुष्पा का राज चल रहा है. चंद दिनों में फिल्म ने करोड़ों रुपए की कमाई कर ली है. सिनेमाघरों में भीड़ लगी हुई है. मगर जितना फिल्म की चर्चा हो रही है, उससे ज्यादा चर्चा फिल्म देखने जाने वालों की हो रही है. एक मामला यूपी के आगरा से सामने आया है. जहां दो महिलाएं और एक पुरुष फिल्म देखकर वापस घर जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ ऐसा हो गया की पूरे शहर में हड़कंप मच गया और भागकर पुलिस को जाना पड़ा. वहीं मौके पर एसपी भी मौजूद रहे. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ.

दरअसल, फिल्म पुष्पा 2 की दीवानगी इस समय सभी के सिर चढ़कर बोल रही है. आलम यह है कि सभी शो हाउस फुल जा रहे है. बताते चले कि आगरा में फिल्म पुष्पा की वजह से विवाद हो गया. विवाद छोटा मोटा नहीं बल्कि गोली चल गई. यह घटना तब घटी जब दो महिलाओं और एक पुरुष पुष्पा फिल्म देखकर वापस अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में जो हुआ उसे जानकर पुलिस भी दंग रह गई.

आगरा में फिल्म पुष्पा देख कर दो महिलाएं और एक पुरुष ऑटो के माध्यम से अपने घर जा रहे थे. ऑटो ड्राइवर ने थाना सदर क्षेत्र के कहरई मोड़ पर स्थित एक दुकान के सामने सवारियों को उतारने के लिए ऑटो लगा दिया. बस यही बात दुकानदार सुधीर उपाध्याय को बुरी लग गई. उनकी ऑटो ड्राइवर और सवारियों से बहस होने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि सुधीर ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी

गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गोली चलाने के बाद सुधीर उपाध्याय फरार हो गया. सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही एसीपी सदर विनायक भोंसले भी मौके पहुंच गए. गनीमत यह रही कि गोली किसी के नहीं लगी. हालांकि अब पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लाइसेंसी रिवॉल्वर और कई कारतूस बरामद किए है, जबकि आरोपी सुधीर उपाध्याय अभी फरार है. पुलिस का दावा है कि आरोपी सुधीर को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *