कमरे के अंदर मौजूद थे एक महिला और एक पुरुष पुलिसवाला, अंदर से आ रही थी अजीब आवाजें, पड़ोसी ने झांककर देखा तो

रोल कॉल के बाद सियाराम अपने कमरे में सर्विस पिस्टल लेकर बैठा था. जैसे ही पूनम उसके कमरे पर पहुंची, सियाराम ने उसके सीने में गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया.

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू क्षेत्र में सोमवार को एक पुलिसकर्मी ने महिला पुलिस कर्मी पर फायर कर खुद पर भी गोली चला दी. घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. दोनों प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को उदयपुर में उपचार जारी है. बेंगू थाने से महज सौ मीटर दूर किराए के मकान में सोमवार को शाम को गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. एकाएक मौके पर मौजूद लोगों ने घर के अदंर जाकर देखा तो महिला और पुरूष कर्मी खून से लथपथ पड़े हुए थे. जहां सियाराम नामक प्रशिक्षु पुलिस कर्मी ने पूनम नाम की महिला पुलिस कर्मी पर गोली चलाकर खुद पर भी फायर कर दिया.

दोनों कॉन्स्टेबल प्रोबेशन पर है और एक ही मकान में अलग-अलग कमरों में किराए पर रहते हैं. रोल कॉल के बाद सियाराम अपने कमरे में सर्विस पिस्टल लेकर बैठा था. जैसे ही पूनम उसके कमरे पर पहुंची, सियाराम ने उसके सीने में गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया. गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. दोनों को गंभीर हालत में बेगूं उप जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां से दोनों को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है, जहां पुलिस के आलाधिकारियों की मौजूदगी में हालात बिगड़ते देख दोनों को उदयपुर के लिये रेफर कर दिया गया.

सियाराम और पूनम पिछले एक वर्ष से प्रोबेशन समय में बेंगू थाने में ड्यूटी पर तैनात थे. दो माह पूर्व ही सियाराम को पुलिस उपाधीक्षक के गन मेन के रूप में लगाया गया था. इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में खलीबली मची हुई है, जिसक चलते पुलिस के आलाधिकारी घटनाक्रम की जांच करने के साथ कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं. हालांकि सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध माना जा रहा है. कही ना कही दोनों के बीच हुए मनमुटाव के चलते घटना घटित होना माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, वही दोनों गंभीर घायल पुलिस कर्मियों का उपचार जारी है. हालांकि प्रोबेशन समय मेें पुलिस कर्मी को गन देने का नियम नहीं है, अब पुलिस के लिये सवालिया निशान यह खड़ा होता है कि सियाराम को गन कैसे मिली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *