अपने कटे हुए हाथ के साथ अस्पताल पहुंचा युवक, लेकिन इलाज करने की बजाए सभी वहां बनाने लग गए उसकी वीडियो

जमुई में जमीनी विवाद में हुई मारपीट के बाद सुबोध कुमार नामक एक युवक को चोट लग गई और उसके हाथों से खून निकलने लगा. इसके बाद सुबोध कुमार इलाज के लिए बरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. लेकिन अस्पताल का नजारा देख उसके होश उड़ गए

एक युवक के हाथ में चोट लग गई और जब वह इलाज करने के लिए अस्पताल पहुंचा, तो उसने अस्पताल में कुछ ऐसा देख लिया कि इलाज कराना छोड़कर वह उसका वीडियो बनाने लगा और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला बिहार के जमुई जिले में सामने आया है, जहां एक युवक के हाथ में चोट लग गई और वह घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया. लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचा, तब ना तो अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद थे और ना ही कोई चिकित्सा कर्मी. काफी देर घूमने के बाद भी युवक का इलाज नहीं हो पाया, तो उसने अपना मोबाइल निकाल लिया और पूरे अस्पताल का वीडियो बनाने लगा.

पूरा मामला जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र में सामने आया है, जहां जमीनी विवाद में हुई मारपीट के बाद सुबोध कुमार नामक एक युवक को चोट लग गई और उसके हाथों से खून निकलने लगा. इसके बाद सुबोध कुमार इलाज के लिए बरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचा, तब ड्यूटी पर कोई भी चिकित्सक तैनात नहीं थे. इसके बाद वह काफी देर तक चिकित्सक का इंतजार करता रहा. जब उसके बाद भी डॉक्टर नहीं आए और युवक का इलाज शुरू नहीं हुआ, तब उसने अपना मोबाइल निकाल लिया और वीडियो बनाने लगा. वीडियो के दौरान उसने अस्पताल के एक-एक कमरा, कार्यालय सहित अन्य चीजों को दिखाया. करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद आखिरकार युवक ने निजी क्लीनिक में इलाज कराया.

युवक ने जो वीडियो बनाया है, उसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल के चिकित्सक कक्ष और अन्य कार्यालय में ताला लटका था. जबकि मरीजों के लिए बनाए गए कमरे खुले थे, लेकिन उस पर कोई मौजूद नहीं था. सामने ही रजिस्टर रखा था, वहां भी कोई कर्मी उपस्थित नहीं था. गौरतलब है कि बिहार में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद होते रहती है. लेकिन जमुई से सामने आई इस तस्वीर ने एक बार फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. वहीं पूरे मामले पर बरहट प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अपनी शिफ्ट खत्म होने से पहले ही अस्पताल छोड़कर चले गए थे. उन्होंने कहा कि चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और जवाब नहीं मिलने के बाद उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. बहरहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *