Atul Subhash Case: निकिता के ताऊ ने सबके सामने खोला गहरा राज, जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप

जौनपुर के निवासी और बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष आत्‍महत्‍या केस में बड़ा खुलासा हुआ है. अतुल की पत्‍नी निकिता के पिता के बड़े भाई विनोद सिंघानिया ने बड़े राज से परदा उठा दिया है. उन्‍होंने कहा है कि यह बड़ा ही दुखद मामला है, किसी की मौत हो जाना और वह भी इतनी कम उम्र में; यह सब बड़ा दुख देने वाला है. उन्‍होंने निकिता और उनके परिवार के बारे में भी कई बातें की हैं.

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी सुसाइड मामले जौनपुर में सनसनी मची हुई है. जौनपुर में ही अतुल की ससुराल भी है. अतुल की पत्‍नी निकिता सिंघानिया के भाई और मां ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन निकिता के पिता के बड़े भाई विनोद सिंघानिया ने न्‍यूज18 से बात की और परिवार के दुख को साझा किया. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें और उनके पूरे परिवार को इस घटनाक्रम से बेहद दुख हुआ है और वे आहत महसूस कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि किसी की भी असमय मौत हो जाना, दुखद होता है. उन्‍हें भी दुख हुआ है. उन्‍होंने बताया कि वे निकिता के बड़े पापा हैं; निकिता के पिता मनोज सिंघानिया की करीब 5 साल पहले मौत हो चुकी है. वे कपड़ों का कारोबार करते थे.

विनोद सिंघानिया ने बताया कि हम तीन भाई थे, मनोज के अलावा एक और भाई सुशील है जो जौनपुर में ही कारोबार करते हैं. उन्‍होंने बताया कि तीनों भाई अलग-अलग रहते हैं. तीनों का कारोबार अलग-अलग है. उन्‍होंने कहा कि मनोज की बेटी निकिता के पति अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में आत्‍महत्‍या कर ली और उसका वीडियो आदि सोशल मीडिया और न्‍यूज में चल रहा है. इसकी जानकारी उन्‍हें मीडिया से ही हुई है. इस बारे में परिवार को खबर नहीं थी. उन्‍होंने एक और बड़ा राज बताया कि निकिता की शादी में उनका परिवार नहीं गया था. उन्‍होंने कहा कि हमें नहीं बुलाया था, शादी की खबर भी दूसरों से पता चली थी.

निकिता के पिता मनोज कई साल पहले ही अलग हो गए थे और वे पैतृक घर को छोड़कर दूर चले गए थे. किराए के मकान में रहने के बाद उन्‍होंने करीब 7-8 साल पहले अपना मकान बना लिया था और उसी में उनकी दुकान भी थी. उनका परिवार, अपने बड़े पापा आदि से दूर ही रहा. बच्‍चों के बारे में भी कोई बातचीत या आना-जाना नहीं था. सुख-दुख में भी निकिता के पिता साथ नहीं आते थे. वे अपने भाइयों से अलग रहते थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *