अपनी दोस्त के साथ कहीं जा रही थी मॉडल, रास्ते में टैंकर ने दोनों को रौंद डाला, जानिए आखिर कौन है मॉडल शिवानी सिंह

मुंबई के बांद्रा इलाके में पानी के एक टैंकर ने मॉडल श‍िवानी सिंह को कुचल द‍िया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. चंद घंटों बाद मुंबई के बांद्रा इलाके में पोर्शे कार ने पार्किंग में खड़ी 4 बाइक्स को टक्कर मारी. इसे 19 साल का एक लड़का चला रहा था.

मुंबई में फ‍िर ह‍िट एंड रन का मामला सामने आया है. बांद्रा इलाके में एक 25 वर्षीय मॉडल की उस समय मौत हो गई, जब तेज गति से आ रहे पानी के टैंकर ने उन्‍हें रौद डाला. मॉडल शिवानी सिंह अपनी सहेली के साथ बाइक से जा रही थीं, तभी पीछे से टैंकर ने उन्‍हें कुचल द‍िया. हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया.

हादसा, शुक्रवार रात करीब 8 बजे बांद्रा में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर रोड पर हुआ. जब तेज गति से आ रहा पानी का टैंकर उनके सामने आ गया और दोपहिया वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई. शिवानी बाइक पर पीछे बैठी थीं. टक्‍कर लगते ही वो उछलकर ग‍िरीं और टैंकर के पह‍ियों के नीचे आ गईं. उन्‍हें तुरंत आसपास के लोगों ने भाभा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया. पुलिस ने बताया कि टैंकर का चालक कूदकर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि उसका पता लगाया जा सके.

श‍िवानी सिंह का कर‍ियर अभी शुरू ही हुआ था. हाल ही में उनकी लाइफ का सबसे बड़ा मौका उन्‍हें मिला था, जब लैक्‍मे फैशन वीक में श‍िवानी ने रैम्‍प वॉक क‍िया था. यह उनकी ज‍िंदगी का पहला इंटरनेशनल शो था. श‍िवानी की मौत पर बिग बॉस ओटीटी-2 की कंटेस्‍टेंट आश‍िका भाट‍िया ने भी पोस्‍ट क‍िया. उन्‍होंने श‍िवानी को अपना दोस्‍त बताया है.

श‍न‍िवार को बांद्रा इलाके में ही एक और ह‍िट एंड रन का मामला देखने को मिला. जब पोर्शे कार ने पार्किंग में खड़ी 4 बाइक को टक्कर मार दी. पोर्शे कार 19 साल का लड़का चला रहा था, कार में उसके दोस्त भी मौजूद थे. हालांक‍ि, गनीमत रही क‍ि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने कार को जब्त कर ल‍िया है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया है.

हाल के दिनों में मुंबई में हिट-एंड-रन के कई मामले सामने आए हैं. नवंबर में मुलुंड में एक ट्रक चालक ने एक स्कूटर को कुचल दिया, जिससे पीछे बैठी 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जुलाई में मुंबई के वर्ली इलाके में एक BMW कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था. शिवसेना के एक पूर्व नेता के 24 वर्षीय बेटे मिहिर शाह को कथित तौर पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *