मां नहीं बन पा रही थी पत्नी तो तांत्रिक ने कहा किसी की जान ले लो, पति ने 7 साल के बच्चे को उतार डाला मौत के घाट

श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के छेदागांव के दीपू नाम के एक युवक ने तांत्रिक के कहने पर एक 7 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया. हत्या करने वाले युवक की पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे थे.

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने तांत्रिक के कहने पर एक मासूम को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी युवक ने तांत्रिक के कहने पर गांव के एक मासूम की निर्मम हत्या कर खेत में फेंक दिया. आरोपी युवक की शादी के 3 साल बाद तक कोई बच्चा नहीं हुआ. पत्नी को बच्चे नहीं होने पर पति ने तांत्रिक के कहने पर पड़ोस में ही रहने वाले 7 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी.

दिल को दहला देने वाली घटना श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के छेदागांव की है. जहां पर दीपू नाम के एक युवक ने तांत्रिक के कहने पर एक 7 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया. हत्या करने वाले युवक की पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे थे. तांत्रिक ने पहले दीपू से 7 साल के मासूम को मौत के घाट उतार दिया.

वहीं मामले में पुलिस ने दीपिका को आरोपी युवक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दीपू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी. मेरे कोई संतान नहीं थी मेरी पत्नी दो बार गर्भवती होने के बाद दोनों बार गर्भपात हो गया था. जिससे हम और हमारी पत्नी काफी परेशान रहते थे. वहीं इसके उपाय के लिए मैने झाड़-फूंक करने वाले कई लोगों का सहारा लिया.

दीपू ने कहा कि तांत्रिक ने बताया कि तुम्हारे पड़ोसियों ने टोटका कराया है. मेरे कोई संतान न होने के कारण मेरे पड़ोसी मेलेराम व उनकी पत्नी पूनम मुझे चिढ़ाते थे. इस बात से परेशान होकर गुस्से व हताशा में मेलेराम के लड़के अरुण, जो मेरे घर के पास खेल रहा था मैं उसको अपने साथ दुकान ले गया. जहां उसे नमकीन खरीद कर दिलाई फिर अरुण को अपने साथ अपने अरहर के खेत के अन्दर ले जाकर गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मैं काफी डर गया था इसलिए घर से भाग गया

पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि एक सात साल के मासूम की हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. जिसकी जांच शुरू की गई. तांत्रिक के कहने पर आरोपी ने मासूम की हत्या की थी. वहीं दीपू नाम के हत्यारे को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *