आपने कहीं नहीं देखा होगा ऐसा बकरा चोर; सूट-बूट पहनकर लग्जरी गाड़ी में आता था और उठाकर ले जाता था बकरे

हरदोई पुलिस ने एक लग्जरी चोर को बकरा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. शातिर चोर बकरा चोरी की वारदात को लग्जरी कार से अंजाम देता था. ऐसा वह अपने शौक को पूरा करने के लिए करता था. वह रोजाना अपने घर से वेल मेंटेंन होकर अपनी साफ सुथरी कार से निकलता था. फिर घात लगाकर बकरा चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी गाड़ी से बकरा चोरी करता था. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने बताया वह यह सब अपने शौक के लिए करता है. बकरा चोरी करने के लिए वह घर से शूट-बूट पहनकर तैयार होकर निकलता था. क्षेत्र में बढ़ती बकरा चोरी की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाली कार और नगदी बरामद की है.

हरदोई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कड़ी पूछताछ करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए चोरी की वजह बेरोजगारी को बताया है. उसका कहना है कि पैसे की कमी को पूरा करने के लिए उसने यह अनोखा चोरी का काम शुरू किया था. पुलिस ने पकड़े गए बकरा चोर पर केस दर्ज कर कारवाई की है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

हरदोई की संडीला कोतवाली क्षेत्र में बकरा चोरी की वारदातों की सूचना पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी. हाल ही में कस्बे के सराय मारूफपुर से दिलदार हुसैन का बकरा चोरी हुआ था, जिसे उन्होंने पाल पोसकर बड़ा किया था. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि किसी कार से बकरा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत व मुखबिर की खास सूचना के आधार पर आरोपी सबी पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 40 हजार रुपए चोरी में इस्तेमाल कार बरामद की है. गिरफ्तारी के बाद कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है और चोरी के पीछे की खास वजह भी बताई है.

हरदोई की संडीला कोतवाली के उप निरीक्षक रामानंद मिश्रा ने बताया कि बकरा चोरी की वारदात के बाद लग्जरी कार का जिक्र आया था. पुलिस ने तभी से आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. आरोपी सबी की गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि वह कार से ही बकरा चोरी की वारदात को अंजाम देता था. बकरा बेचकर इकट्ठा किए गए 40 हजार रुपए आरोपी के पास से बरामद किए गए हैं. चोरी में इस्तेमाल आई-10 कार भी बरामद हुई है. आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. प्राप्त सबूतों के आधार पर उसे अदालत के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *