इश्क लड़ाया मामा के लड़के से, फेरे ले लिए किसी और के साथ, शादी के तीसरे दिन ही मरवा दिया पति को
वो अपने ममेरे भाई के प्यार में थी. घर वालों ने उसकी शादी जबरन दूसरी जगह कर दी. ऐसे में युवती ने अपने प्रेमी के साथ योजना बनाई और शादी के तीसरे ही दिन अपने पति की हत्या करवा दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महज दो दिन के अंदर सभी आरोपियों को अरेस्ट करते हुए वारदात का खुलासा कर दिया है
गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरतंगेज घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपनी शादी के तीसरे ही दिन अपने पति की हत्या करा दी है. आरोपी महिला का अपने ही ममेरे भाई के साथ अवैध संबंध था. उसके साथ वह शादी भी करना चाहती थी. इसी बीच परिवार ने उसकी शादी अहमदाबाद के वेतवा में रहने वाले भाविक चुनारा के साथ तय किया तो उसने सोच लिया कि पति की हत्या कर अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी. हालांकि पुलिस ने महज दो दिन में ही वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी महिला, उसके प्रेमी और वारदात में शामिल उसके दो रिश्तेदारों को दबोच लिया है.
पुलिस के मुताबिक मामला गांधीनगर के कोटेश्वर का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में भाविक के पिता कन्हैया लाल चुनारा ने रिपोर्ट लिखाई है. इसमें उन्होंने बताया कि उनके 24 वर्षीय बेटे की शादी 23 वर्षीय पायल के साथ इसी 10 दिसंबर को हुई थी. उन्होंने बताया कि चूंकि उनकी बहू पायल अपने ममेरे भाई कल्पेश के प्यार में थी, इसलिए वह भाविक के शादी को लेकर खुश नहीं थी. उन्होंने बताया कि शादी के तीन दिन बाद भाविक पायल को विदा कराने के लिए अपने स्कूटर पर सवार होकर ससुराल गया था.
इसकी सूचना पहले ही पायल के पिता को दे दी गई थी, लेकिन अगले दिन पायल के पिता ने फोन कर बताया कि भाविक अब तक वहां नहीं पहुंचा है. इस सूचना के बाद कन्हैया लाल ने बेटे की तलाश शुरू की. इस दौरान पता चला कि भाविक का स्कूटर कोटेश्वर में महादेव मंदिर के पास लावारिश खड़ा है. आसपास में पूछताछ करने पर पता चला कि इनोवा कार में सवार होकर आए तीन लोगों ने भाविक को अस्पताल ले जाने के बहाने जबरन गाड़ी में बैठाया और वहां से ले गए. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पहला शक पायल पर ही हुआ. पुलिस की पूछताछ में उसने पहले तो गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने थोड़ी सी सख्ती की तो उसने ना केवल पूरी वारदात कबूल ली, बल्कि अपने साथियों के नाम भी बता दिए. इसके बाद पुलिस ने पायल के प्रेमी कल्पेश और उसके दोनों साथियों को भी अरेस्ट कर लिया. सोमवार को जरूरी पूछताछ के बाद इन चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
आरोपी पायल ने बताया कि वह कल्पेश के साथ करीब चार साल से रिलेशन में थी, लेकिन उसके घर वाले उसके रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे. जबरन उसकी शादी भाविक के साथ करा दी गई. उसने बताया कि शादी के बाद जब भाविक के ससुराल आने की सूचना मिली तो उसने तत्काल अपने प्रेमी कल्पेश के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. योजना के तहत कल्पेश अपने दो साथियों के साथ कोटेश्वर के महादेव मंदिर के पास इनोवा कार में भाविक का इंतजार करने लगे. जैसे ही वह पहुंचा, उसे रोककर आरोपियों अगवा कर लिया और गला घोंटकर मारने के बाद नर्मदा कैनाल में फेंक दिया.