लिव-इन में रह रहे इंजीनियर ने परेशान होकर की आत्महत्या, गर्लफ्रेंड इस बात पर करती थी उसे परेशान
शाहजहांपुर के जलालाबाद के बेरोजगार इंजीनियर ने लिव इन रिलेशन में रह रही युवती के तानों से तंग आकर नोएडा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेरोजगार इंजीनियर जलालाबाद का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि बेटे के लिव इन रिलेशन की उनको कोई जानकारी नहीं थी।
शाहजहांपुर के जलालाबाद के बेरोजगार इंजीनियर ने लिव इन रिलेशन में रह रही युवती के तानों से तंग आकर नोएडा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेरोजगार इंजीनियर जलालाबाद का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि बेटे के लिव इन रिलेशन की उनको कोई जानकारी नहीं थी। बेटे के निधन के बाद मां ने तहरीर देकर मौत के कारणों का पता लगाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जां की जा रही है।
नोएडा के सेक्टर-113 बथानाक्षेत्र में 27 वर्षीय इंजीनियर मयंक चंदेल ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली थी। साथ ही एक सुसाइड नोट छोड़ा था। इसमें उसने अपने लिव-इन पार्टनर द्वारा बेरोजगार होने के कारण बार-बार ताने दिए जाने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट के अनुसार मृत इंजीनियर की पहचान मयंक चंदेल के रूप में हुई। उसने बेरोजगारी के कारण मानसिक तनाव में आकर ऐसा कदम उठाया
मयंक नोएडा के सेक्टर-113 बाना क्षेत्र के सर्फाबाद में किराये के मकान में यह रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने मीडिया को बताया था कि पीआरवी को शुक्रवार शाम करीब चार बजे सर्फाबाद में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की सूचना मिली थी।
शौर्य बैंकट हाल के पीछे वाली गली में अमरपाल यादव के मकान में तीसरे तल पर जाकर देखा गया कि शाहजहांपुर के जलालाबाद के मयंक चंदल ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
मयंक पिछले तीन साल से युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पार्टनर की हरकतों से परेशान होकर तनाव में था। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्रित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जलालाबाद निवासी पिता गिरीश पाल सिंह चंदेल रविवार को घर पर मिले। बोले मयंक मेरा होनहार बेटा था, लेकिन वह ऐसा कदम उठाएगा, इसका उनको आंदाजा नहीं था। बोले की गुसाइड करना सबसे बड़ा अपराध होता है। उसने एक रिश्ते के लिए अपने तमाम रिश्तों को जीते जी मार दिया।
मयंक के साथ कई साल से लिव इन रिलेशन में रह रही युवती मूल रूप से बांदा जिले की रहने वाली थी। वह भी किसी कंपनी में काम करती थी। मयंक की नौकरी छूटी तो उसने एक अन्य युवक से संबंध बना लिए।