घर में नहीं था कोई दरवाजा, मां-बाप के पास सो रहा आठ माह का बच्चा हो गया गायब, अपहरण हुआ या ले गया जानवर
बरेली में परिवार के साथ सो रहे आठ महीने के बच्चे का रात में किसी ने अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर उसके पिता ने थाना बिथरी चैनपुर में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरेली में परिवार के साथ सो रहे आठ महीने के बच्चे का रात में किसी ने अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर उसके पिता ने थाना बिथरी चैनपुर में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बच्चे की तलाश करने में जुटी है। बिथरी चैनपुर के गांव कचौली में रवि कुमार का मकान आबादी से बाहर बना हुआ है। रवि मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके घर में दरवाजा नहीं है, केवल पर्दा पड़ा हुआ है। गरीबी के कारण उन लोगों ने बरामदे में पुआल बिछाकर बिस्तर लगा रखा है।
शनिवार रात पूरा परिवार उसी बिस्तर पर सो रहा था। आठ माह का बेटा हिमांशु पिता रवि कुमार और उनकी पत्नी मीना के बीच में सो रहा था। रविवार सुबह करीब पांच बजे मीना जागी तो हिमांशु लापता था। बच्चे को लापता देखकर घर में कोहराम मच गया। गांव के लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बिथरी चैनपुर पुलिस भी पहुंची। सबने मिलकर बच्चे की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। रवि कुमार की तहरीर पर थाना बिथरी में बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस ने रवि से पूछताछ में किसी से रंजिश होने से इनकार किया। इस पर लोगों ने शक जताया कि कोई जंगली जानवर बच्चे को उठा ले गया होगा लेकिन माता-पिता के बीच सोने के कारण यह संभावना भी नहीं है। इसके बाद लोगों का कहना था कि हो सकता है कि कोई तांत्रिक बच्चे को ले गया हो, मगर इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हुई।
रवि और मीना के तीन बच्चे हैं। इनमें सबसे बड़ी बेटी मानसी सात साल की है। दूसरा बेटा मयंक 5 साल का है। सबसे छोटा हिमाशुं 8 माह का है। उसके लापता होने से मीना की रो-रो कर हालत खराब हो गई है। इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि परिवार बेहद गरीब है। ऐसे में फिरौती के लिए अपहरण की आशंका नहीं है। बच्चे की तलाश में टीमें लगी है, जल्द खुलासा होगा।
बिथरी चैनपुर के गांव मन्यूरिया दलेल में रहने वाले कदीरुद्दीन की सात वर्षीय बेटी कोहिनूर 21 अगस्त 2016 की रात अपनी मां अफसाना के साथ आंगन में सो रही थी। रात करीब दस बजे अफसाना की आंख खुली तो पता चला कि कोहिनूर बिस्तर से गायब है। घर के दरवाजे बंद थे लेकिन कोहिनूर लापता थी। इस मामले में थाना बिथरी में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बिथरी चैनपुर पुलिस जब उसे तलाशने में नाकाम रही तो मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई लेकिन कोहिनूर को बरामद नहीं कया जा सका और मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई।