पति की तालाब में डूबकर हुई मौत, लेकिन पत्नी को जिम्मेदार बताकर कर दिया निर्वस्त्र, बड़ी मुश्किल से भागकर बचाई जान

गुमला में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस बात के लिए युवक के घर वालों ने उसकी पत्नी को जिम्मेदार बताया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे निर्वस्त्र कर दिया. आरोपी महिला की हत्या करने जा रहे थे. गनीमत रही कि महिला आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागने में सफल रही.

झारखंड के गुमला जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की तालाब में नहाते समय मौत हो गई. युवक के घरवालों ने इसके लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार बताया और निर्वस्त्र कर पिटाई की. लोग युवती के बाल काटकर उसकी हत्या करने जा रहे थे. गनीमत रही कि वह आरोपियों के चंगुल से निकलकर भागने में सफल हो गई. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला गुमला जिले में सदर थाना क्षेत्र के वृंदा नायक टोली का है. पुलिस के मुताबिक सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पोढा टोली निवासी संदीप लोहरा यहां रविवार को तालाब में नहा रहा था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर उसकी पत्नी बलकी देवी, उसके साथ ससुर एवं अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और शव को लेकर कोलेबिरा आए. यहां महिला बलकी देवी के ससुराल वाले उसे ही इसके लिए जिम्मेदार बताकर मारपीट करने लगे.

आरोपियों ने लाठी डंडे से ना केवल मारपीट की, बल्कि उसकी साड़ी खींच कर निर्वस्त्र कर दिया और कैंची से बाल काटकर उसकी हत्या करने वाले थे. पीड़िता के मुताबिक उसने बड़ी मुश्किल से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. पीड़िता के मुताबिक गांव पहुंचने पर उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक मृतक संदीप लोहरा और उसकी पत्नी बलकी देवी के तीन बच्चे हैं.

परिवार का पालन पोषण करने के लिए दोनों मजदूरी करते थे. ससुराल में काम नहीं मिलने पर बलकी देवी अपने पति के साथ मायके वृंदा नायक टोली आ गई थी. रविवार की दोपहर दोनों तालाब गए थे. जहां बलकी देवी कपड़े धो रही थी और उसका पति नहाने के लिए तालाब में उतर गया था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *