जिंदा बेटी को ही पिता ने दे दिया मृत्यु भोज, आखिर ऐसा क्या किया कलेजे के टुकड़े ने जो पिता ने उठाया ऐसा कदम
राजस्थान के ब्यावर जिले में एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी का शोक संदेश छपवाया और मृत्यु भोज रखा, क्योंकि उसकी बेटी ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया और घर लौटने से मना कर दिया.
राजस्थान के ब्यावर जिले के बदनोर क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी का शोक पत्रिका छपवाया और मृत्यु भोज का आयोजन किया. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पिता का यह कदम तब उठाया गया, जब उनकी बेटी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया और अपने पिता के घर जाने से मना कर दिया.
ब्यावर जिले के बदनोर तहसील के इस परिवार में पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं. उन्होंने अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाई थी. बेटी ने बीए करने के बाद B.Ed की डिग्री की पढ़ाई जारी रखी थी.पिता ने कहा, “मैंने बड़ी उम्मीद के साथ बेटी को पढ़ाया था. बीए करने के बाद वह अब B.Ed की डिग्री की पढ़ाई कर रही थी. मेरा सपना था कि मेरी बेटी अध्यापिका बने, लेकिन उसने गैर जाति में प्रेम विवाह कर लिया. इससे हम पति-पत्नी दोनों काफी आहत हो गए हैं.”
उन्होंने कहा, “भविष्य में किसी भी मां-बाप के साथ हमारे जैसी घटना न हो, और हमारे समाज में एक अच्छा संदेश जाए, इसलिए मैंने शोक पत्रिका छपवाई है और घर पर बैठक भी लगाई है, जहां आज उसकी अन्य रस्में पूरी की जाएंगी.”
पिता और मां बेटी को घर वापस लेने के लिए गए, लेकिन बेटी ने अपने पिता के घर जाने से मना कर दिया. इससे पिता और मां दोनों आहत हो गए. उन्हें यह इतना बड़ा सदमा पहुंचा कि पिता ने अपनी जिंदा बेटी का शोक संदेश छपवाकर उसे मरा हुआ घोषित कर दिया.
यह शोक पत्रिका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जब पुलिस ने इस लड़की को पकड़ा और उसे माता-पिता के सामने पेश किया, तो उसने अपनी पहचान छिपाते हुए माता-पिता को पहचानने से इंकार कर दिया. इस घटना से पिता इतना आहत हुए कि उन्होंने 11 दिसंबर को बेटी की मृत्यु भोज का आयोजन कर दिया.यह शोक पत्रिका पिता ने ही अपने समाज के सोशल मीडिया ग्रुप्स में वायरल की थी, और यह पूरी घटना समाज में खड़ी चुनौतियों को उजागर करती है.