झारखंड; नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता था फिरोज अली, फिर पुलिस ने रांची की सड़कों पर निकली उसकी परेड
फिरोज अली द्वारा की गई छेड़खानी के वीडियो वायरल होने के बाद रांची में आक्रोश देखने को मिला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी करने के फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया. यही नहीं आज रांची की सड़कों पर उसकी परेड भी करवाई.
झारखंड पुलिस अब बेटियों और महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. रांची पुलिस ने पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार में स्कूल जा रही छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आरोपी मोहम्मद फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया. यही नहीं सोमवार को उसके हाथों में हथकड़ी लगवा कर रांची की सड़कों पर परेड करवाई. मोहम्मद फिरोज अली की परेड करवाना अब चर्चा का विषय बन गया है.
पिछले दिनों रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की नाबालिक छात्राओं के साथ अश्लीलता की सारी हदों को पार करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि कैसे एक स्कूटी सवार आरोपी अश्लीलता की सारी हदों को पार करते हुए स्कूल जाने वाली छात्राओं को छूने की कोशिश कर रहा था.
वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता से लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए सख्ती दिखाई और अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन में आई और फिरोज अली नाम के युवक को लोअर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी फिरोज के ऊपर पुलिस के द्वारा ₹10000 का इनाम भी रखा गया था.
आरोपी फिरोज अली रांची के ही हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाला रोड का रहने वाला है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि आरोपी फिरोज अली के पिता कुबान अली एक रिटायर्ड फौजी हैं. उन्होंने 17 सालों तक आर्मी में रहकर देश की सेवा की है. देश के लिए मर मिटने का जज्बा रखने वाले फौजी के बेटे फिरोज अली की घिनौनी हरकत ने न सिर्फ पूरे परिवार को बदनाम किया, बल्कि समाज को भी कटघरे में खड़ा कर दिया.
आरोपी फिरोज अली सुबह-सुबह अपर बाजार की कन्या पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं से छेड़खानी करता था. उनसे अश्लील हरकत करते हुए उनको छूने की कोशिश करता था. आपत्ति जताने पर गंदे-गंदे कमेंट करता था. चूंकि फिरोज एसी रिपेयरिंग का काम भी करता था तो दिनभर उसी में बिजी रहता था.फिरोज अली द्वारा की गई छेड़खानी के वीडियो वायरल होने के बाद रांची में आक्रोश देखने को मिला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी करने के फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया. यही नहीं शाम के समय फिरोज अली की रांची की सड़कों पर परेड भी करवाई.