बीड़ी देने से किया मना तो भड़क गया दबंग, पुजारी को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला
महोबा में बुधवार को मंदिर पहुंचे दबंगों ने पुजारी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपितों ने मंदिर के
यूपी के महोबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सिरसी कलां गांव में बुधवार को मंदिर पहुंचे दबंगों ने पुजारी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि आरोपितों ने मंदिर के पुजारी से बीड़ी मांगी थी उन्होंने इनकार किया तो वारदात को अंजाम देकर सभी भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक खन्ना क्षेत्र के सिरसी कलां गांव में 55 वर्षीय गोपाल दास चिलम बाबा मंदिर में पुजारी हैं। बुधवार को मंदिर पहुंचे कुछ दबंगों ने उनसे बीड़ी मांगी। पुजारी ने इनकार किया तो दबंग नाराज हो गए। आग बबूला होकर सभी ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल पुजारी की चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े तो दबंग मौके से फरार हो गए। घायल पुजारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में पुजारी ने दम तोड़ दिया।
https://twitter.com/mahobapolice/status/1869401042330456569?t=aRtvOz0uX4dTYhdk93HYvA&s=19
वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि पुजारी पर दबंगों के द्वारा लाठी डंडों से हमला करने की जानकारी मिली है। घायल की मौत हो गई है। जांच की जा रही है। आरोपितों की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।