मुस्लिम युवक ने अपना धर्म और नाम बदलकर की घर वापसी, बोला- अब हुआ मेरा दूसरा जन्म, बताया क्यों बना हिंदू
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक मुस्लिम युवक ने खुशी-खुशी हिंदू धर्म अपना लिया. युवक ने अपना नाम फखरुद्दीन से बदलकर फतेह बहादुर सिंह रख लिया. मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाने की जो वजह बताई, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया
यूपी के सीतापुर में सोमवार को एक मुस्लिम युवक ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया. मुस्लिम युवक फखरुद्दीन ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम फतेह बहादुर सिंह रख लिया. फतेह बहादुर सिंह उर्फ फखरुद्दीन सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से आहत था. हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिन्दू ने मां काली मंदिर में फखरुद्दीन की घर वापसी करवाई. कानूनी प्रक्रिया अपनाकर हिंदू रीति-रिवाज से शुद्धि कराया गया. फखरुद्दीन ने सबसे पहले अपने बाल बनवाए. उसके बाद दाढ़ी कटवाई. फिर नहा धोकर मंदिर में हवन-पूजन किया.
फतेह बहादुर सिंह उर्फ फखरुद्दीन खान ने बताया, ‘मैं पहले से ही गौसेवक हूं और कई पीढ़ी पहले हमारे पूर्वज हिंदू क्षत्रिय थे. किसी कारण धर्म परिवर्तन कर लिया था लेकिन जिस तरह से बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. उस से मन काफी आहत हो गया है. प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी की सरकार है जिससे मेरा देश फिर से एक बार अखंड भारत बनेगा
उसने आगे कहा, ‘अभी मैने घर वापसी की है लेकिन अब मैं उन लोगों को भी घर वापसी करना चाहता हूं जिन लोगों को आक्रांताओं ने तलवार के डर से इस्लाम धर्म अपनाने को विवश किया है. अब आज से मेरे नाम फतेह बहादुर सिंह है. आज मेरा दूसरा जन्म हुआ है.’
हिंदू शेर सेना प्रमुख विकास हिंदू ने बताया कि काफी लोग घर वापसी करना चाहते हैं. हिंदू शेर सेना हमेशा अपने लोगों के साथ है. अपने अखंड भारत का सपना साकार करने का प्रयास करती रहेगी.