पत्नी के साथ घूमता था पति लेकिन कहता था कि ये कुंवारी है साहब, 5 मर्दों के साथ मान चुकी थी सुहागरात और फिर……

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने 5 लोगों से अलग-अलग शादी की थी. पुलिस ने धर्मवीर निवासी पंगोरा थाना लखनपुर जिला भरतपुर की तरफ से कठूमर थाने में 8 अगस्त को दर्ज शिकायत पर कार्रवाई की है.

राजस्थान के अलवर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 मर्दों से शादी रचाकर उन्हें लूटने वाली दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा है. हैरानी की बात यह है कि इस वारदात में दुल्हन का पति भी साथ दे रहा था. वह खुद बिचौलिया बनकर अपनी पत्नी की शादी कराता था और शादी के बाद महिला मौका देखकर नकदी और गहने लेकर फरार हो जाती थी.

अलवर जिले की कठूमर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के साथ-साथ उसके पति को भी पकड़ लिया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने 5 लोगों से अलग-अलग शादी की थी. पुलिस ने धर्मवीर निवासी पंगोरा थाना लखनपुर जिला भरतपुर की तरफ से कठूमर थाने में 8 अगस्त को दर्ज शिकायत पर कार्रवाई की है.

घटना को लेकर थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि नदबई थाना क्षेत्र के गांव पिंगोरा के रहने वाले धर्मवीर मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने अपनी शिकायत में बताया था कि जुलाई महीने में एक महिला से उसकी शादी हुई थी. यह शादी उसके ही रिश्तेदार वीरेंद्र सिंह निवासी रेटी थाना कठूमर ने कराई थी. शादी के एक महीने बाद ही उसकी पत्नी रात में सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई.

पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पता चला कि वीरेंद्र सिंह उस महिला के साथ चार साल से लिव इन में रह रहा था. दोनों ने मिलकर धर्मवीर को ठगने का प्लान बनाया. इसी प्लान के तहत उसने महिला की शादी धर्मवीर से कराई थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी वीरेंद्र ने पूछताछ में बताया है कि वह और उसकी पत्नी मिलकर लोगों को जाल में फंसाते थे और फिर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. जांच में पता चला है कि महिला पांच शादी कर चुकी है. महिला हर बार लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाती थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *