रोते हुए महिला ने दरोगा को बता दी अपनी सारी आपबीती, बोली- मेरे साथ मेरा देवर, सब कुछ पता होने के बाद भी चुप बैठी रही पुलिस
यूपी के शामली से एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला हर रोज थाने के चक्कर काट रही है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है. महिला का आरोप है कि उसके दो देवरों ने उसके साथ मारपीट की है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
यूपी के शामली जनपद मे एक विवाहित महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला ने अपने दो देवरों पर मारपीट और गाली-गलोच करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर पीड़िता ने कांधला पुलिस से शिकायत की है. लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैया के कारण पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. कांधला पुलिस ने ना तो महिला की शिकायत दर्ज की है और ना ही आरोपियों से पूछताछ. पीड़िता थाने के चक्कर काटने को मजबूर है. महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है. महिला ने यह भी बताया कि मेरे दबंग देवर अब उल्टा फर्जी मुकदमे मे फसाने की मुझे धमकी दे रहे है.
दरअसल, आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गुर्जरपुर का है. गुज्जरपुर निवासी महिला के साथ मामूली कहासुनी पर उसके दो देवरों ने मारपीट कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
पीड़िता महिला नाम दानिशता पत्नी साजिद है. जिसने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि पीड़िता के देवर सद्दाम और मोहसिन पीड़िता के परिवार से रंजिश रखते हैं. आरोप है कि शनिवार की सुबह पीड़िता के देवर सद्दाम और मोहसिन ने पीड़िता के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. पीड़िता ने विरोध किया तो दोनों देवरों ने मिलकर पीड़िता के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया.
शोर शराबा होने पर पीड़िता का पति साजिद भी मौके पर आ गया था. दोनों आरोपियों ने पीड़िता के पति के साथ भी मारपीट की. पीड़िता ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद कांधला थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते आरोपी पक्ष के लोग पीड़िता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता लगातार थाने के चक्कर काटने पर मजबूर है. अब देखना यह होगा की कांधला पुलिस महिला की इस शिकायत पर क्या एक्शन लेती है.