दूल्हे को लड़की के पिता ने किया फोन, पूछा- अभी तक क्यों नहीं आई है बारात, जब पता चली वजह तो सदमे में आ गया ससुर

शादी का सीजन भले ही खरमास की वजह से अभी रुक गया है लेकिन सोशल मीडिया पर इसके वीडियो अभी भी शेयर किये जा रहे हैं. अब एक बारात का वीडियो शेयर किया गया है जो गर्ल्स हॉस्टल के बाहर से गुजरते हुए चार घंटे लेट हो गया.

एक लड़की के लिए उसकी शादी काफी यादगार होती है. भारत में लड़कियों को बचपन से सिखाया जाता है कि शादी के बाद ही उसका अपना घर होता है. ऐसे में अपने घर में जाने की उम्मीद में लड़की कई सपने देखती है. शादी के फंक्शन में बारात के आने तक लड़की के दिल में कई तरह के फीलिंग्स आते हैं. ऐसे में अगर बारात लेट हो जाए तो मन कई तरह की आशंकाओं से घिर जाता है.

इस साल नवंबर से शुरू हुए वेडिंग सीजन का अंत हो गया. खरमास के साथ सारे शुभ आयोजनों पर ब्रेक लग गया. सोशल मीडिया पर वेडिंग सीजन के कई वीडियो शेयर किए गए. सभी अलग-अलग कारणों से वायरल हुए. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बारात के चार घंटे लेट वेन्यू तक आने की घटना शेयर की गई. वीडियो में बताया गया कि आखिर एक बारात चार घंटे बाद शादी में क्यों पहुंचा. वजह जानकर आपको भी सदमा लग जाएगा

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क से एक बारात जा रही थी. आमतौर पर बाराती नाचते-गाते वेन्यू तक जाते हैं. लेकिन इस वीडियो में बारातियों को रास्ते में एक गर्ल्स हॉस्टल दिख गया. हॉस्टल की छत पर खड़ी लड़कियां बारातियों के साथ डांस करने लगी. इसके बाद वहीं पर बाराती चार घंटे खड़े रह गए जिससे उन्हें शादी में जाने में देर हो गई.

https://www.instagram.com/reel/DDhA1YByXeF/?igsh=ODFlYTVtaTVjNXUw

जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने दुल्हन के प्रति सहानुभूति जताई. कई लोगों ने लिखा कि अक्सर बाराती ऐसी हरकत कर बैठते हैं. अपनी मस्ती में वो दुल्हन पक्ष के बारे में नहीं सोचते कि उन्हें कितनी दिक्कत होती है. वहीं कुछ ने लिखा कि शादी से पहले ही लड़कियां इतनी मस्ती कर पाती हैं. शादी के बाद तो जिंदगी जिम्मेदारियों के बोझ में दब जाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *