भोपाल; 22 साल की लड़की को दिनदहाड़े घर से उठाकर ले गए बदमाश, चीखते-चिल्लाते रहे परिजन लेकिन किसी ने नहीं की मदद

घर के अंदर से लड़की को ऑटो में बैठा कर ले जाते हुए सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इसके लिए अलग से जांच टीम का गठन किया गया है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भोपाल के छोला इलाके में दिनदहाड़े एक लड़की को किडनैप कर लिया गया। ये किडनैपिंग लड़की के घर के अंदर घुस कर की गई है। ये मामला छोला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच दल का गठन किया है।

पुलिस ने बताया कि घर के अंदर से किडनैप हुई लड़की की उम्र 22 साल है। आरोपी युवक ऑटो से आए हुए थे। ऑटो खड़ा करके एक शख्स घर के अंदर घुसा और जबरन लड़की को बैठा कर वहां से निकल गया। इसके बाद घर के अंदर से लड़की के परिजन ऑटो की ओर भागते और चीखते-चिल्लाते नजर आए।

पुलिस ने मामले की और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि छोला थाना के भानपुरा इलाके में रहने वाली युवती की तीन महीने पहले इमरान नाम के युवक के साथ सगाई हुई थी। बाद में युवक का अपराधिक रिकॉर्ड देखकर लड़की के परिजनों ने सगाई तोड़ दी थी।

पुलिस का मानना है कि शायद इसी बात से नाराज होकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इमरान अपने सहयोगियों के साथ युवती के घर पहुंचा और उसे जबरदस्ती ऑटो में बैठाकर ले गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *