प्रेरक प्रसंग; एक दिन पति ने जब पत्नी की अलमारी को खोलकर देखा तो उसे एक बॉक्स दिखा, उस बॉक्स के अंदर…..
एक बार एक पति अपने बेडरूम में चला गया और पत्नी की अलमारी खोली तो उसे एक बॉक्स दिखाई दिया। जब उसने वह बॉक्स खोला तो उसमें उसे एक सुंदर साड़ी दिखाई दी। पत्नी ने वह साड़ी 10 साल पहले खरीदी थी और ना ही साड़ी को कभी पहना था।
पत्नी उस साड़ी को किसी खास मौके पर पहनना चाहती थी। लेकिन कोई खास मौका नहीं आया और 10 साल निकल गए। पत्नी वो साड़ी नहीं पहन पाई। उस व्यक्ति ने वह साड़ी अर्थी के पास निकाल कर रख दी। एक दिन पहले ही व्यक्ति की पत्नी की मौत हो गई थी।
व्यक्ति अपनी पत्नी के शव के पास रो रहा था। उसने कहा कि कोई भी चीज किसी खास मौके के लिए बचाकर नहीं रखनी चाहिए। जीवन का हर पल बहुत खास होता है। भविष्य में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। इसलिए वर्तमान पलों को ही पूरे आनंद के साथ जीना चाहिए।
कहानी की सीख
इस कहानी से हमें सीखने को मिलता है कि ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के लिए निकालना चाहिए। काम के तनाव को घर पर नहीं लेकर आना चाहिए चाहे। कोई भी चीज हो उसको भविष्य के लिए संभाल कर ना रखें। वर्तमान में उसका पूरा आनंद उठाएं। भविष्य का किसी को कुछ नहीं पता।