झारखंड से सामने आया इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, 35 साल के शख्स किया 10 साल की नाबालिग बच्ची से से बलात्कार, फिर हो गया फरार….
भरूच में निर्भया जैसा मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले 35 साल के शख्स ने 10 साल की बच्ची के साथ पहले रेप किया और फिर उसे अधमरी अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. आरोपी एक महीने पहले भी झारखंड की रहने वाली इस बच्ची के साथ रेप कर चुका था. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बच्ची के परिवार से बात की.
गुजरात के भरूच में एक 10 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसा कांड सामने आया. दरिंदे ने झारखंड के आदिवासी समाज की लड़की के साथ ना सिर्फ रेप किया बल्कि उसे मार-मारकर अदमरा कर दिया. इस घटना के बाद बच्ची को दो बार दिल का दौरा भी पड़ा. अंत में आठ दिन बाद उसने वडोदरा के अस्पताल में दम तोड़ दिया. बेहद दुख की बात यह है कि करीब एक महीने पहले भी बच्ची के साथ इस दरिंदे ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था. तब मां ने बेटी को यह कहकर चुप करा दिया था कि समाज में काफी बदनामी होगी.
वडोदरा के अस्पताल की तरफ से कहा गया कि आंतरिक चोटों के कारण बच्ची को दो बार दिल का दौरा पड़ा. इसके अलावा वो सेप्सिस का शिकार भी हो गई. यह वो बीमारी होती है जिसके तहत शरीर किसी इंफेक्शन पर गलत तरीके से प्रतिक्रिया करता है. इंफेक्शन से लड़ने वाली प्रक्रियाएं शरीर पर हावी हो जाती हैं, जिससे लीवर, लंग्स किडनी ठीक से काम करना बंद कर देते हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी भी झारखंड का ही रहने वाला है. उसे अरेस्ट कर लिया गया है. वडोदरा के अस्पताल द्वारा मौत की पुष्टि किए जाने के बाद से ही बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता पिछले 8 दिन से आईसीयू के बाहर ही मौजूद थे.
बताया गया कि इस वारदात को 16 दिसंबर को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अगले ही दिन भरूच पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया था. बच्ची के शरीर पर आंतरिक चोटों के कारण भरूच में उसकी दो सर्जरी करवाई गई थी. फिर उसे वडोदरा के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. उसकी जान को नहीं बचाया जा सका. पुलिस के मुताबिक बच्ची अपने परिवार के साथ भरूच में एक प्रवासी बस्ती से रहती थी. परिवार यहां लेबर का काम करता था. इस मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी बच्ची के परिवार से बात की.
मां ने मीडिया को बताया कि दरिंदा एक महीने पहले ही उनकी बच्ची के साथ रेप कर चुका है. तब हमने बच्ची को यह कहकर चुप रहने को कहा था कि अगर बात जगजाहिर हुई तो परिवार की काफी ज्यादा बदनामी होगी. मां की चुप्पी से इस दरिंदे को अपनी मंशा को फिर से अंजाम देने का बल मिला और उसने फायदा उठाते हुए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. दरिंदा बच्ची को घर से अगुवा कर सुनसान इलाके में ले गया और फिर इस घटना को अंजमा दिया. 35 वर्षीय आरोपी और मृतक बच्ची के पिता एक दूसरे को पहले से जानते हैं.