बेटे की लग जाए नौकरी इसके लिए मां ने तुरंत दे डाले 34 लाख, फिर फटाफट मिल गया जॉइनिंग लेटर, जब खोलकर देखा तो उड़ गया चेहरे का रंग

हरियाणा के सोनीपत से एक मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने नौकरी लगवाने के नाम से महिला से 34 लाख से ज्यादा रुपए ठग लिए. मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

आज के दौर में हर मां-बाप अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. सभी पेरेंट्स का सपना होता है कि उनके सामने उनके बच्चों की लाइफ सेट हो जाए. ऐसा ही सपना हरियाणा के सोनीपत के पास स्थित मैपस्को सिटी में रहने वाली एक मां ने अपने बेटे के लिए देखा. बेटे की नौकरी के लिए मां ने बिना सोचे एक शख्स पर विश्वास करके 34 लाख से ज्यादा रुपए दे दिए. जब बेटे की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर घर आया, तो उसे खोलते ही सभी के चेहरे पर हवाइयां छा गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, मैपस्को सिटी में रहने वाली एक महिला के साथ बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख 50 हजार रूपये ठगने का मामला सामने आया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर 27 थाना पुलिस शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी शिक्षा विभाग भिवानी में क्लर्क के पद पर तैनात है. मिली जानकारी के अनुसार, मैपस्को सिटी निवासी पीड़ित महिला ओमपति ने बताया कि उनकी मुलाकात सत्संग में नरेश नाम के युवक से हुई थी. नरेश भिवानी शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क पद पर तैनात है.

पीड़ित महिला ने आगे बताया कि नरेश ने उसे अपनी धर्म की बहन बना लिया और उसे उसके बेटे को विदेश भेजने और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख से ज्यादा रुपए की राशि ठग ली. महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके बेटे के नाम पर ज्वाइनिंग लेटर तक उन्हें दे दिया, जो फर्जी था. आरोपी ने अलग-अलग खातों में उनसे रुपए डलवाए थे. पैसे मांगने पर वह उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. जब इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं अब जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *