साड़ी का फंदा बना महिला के गले में डाला और फिर घसीटते हुए ले गए जंगल में, जानवरों से भी बद्दतर तरीके से की पति, ससुर और देवर ने पिटाई
हरदोई में महिला की बुरी तरह पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते महिला को पीटने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. महिला को पीटने वालों में उसका पति, ससुर और देवर है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला को जानवरों की तरह पीटा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मानवता के शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन व्यक्ति एक महिला को घसीट-घसीटकर पीट रहे हैं. महिला को पीटने वालों में उसका पति, ससुर और देवर है. आरोपियों ने महिला की जमकर पिटाई लगाई. उन्होंने महिला के गले में साड़ी का फंदा लगाया. उसे मारने की कोशिश की गई. दो लोग महिला को घर से घसीटते हुए बाहर ले गए. उसे बुरी तरह पीटा गया.
वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है. आरोपियों की पहचान कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने इलाके के थाना इंचार्ज को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सभी आरोपी घर से फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव सढियापुर का है. यहां किसी विवाद को लेकर महिला की पिटाई की गई. आरोपी पति, ससुर और देवर ने महिला को घसीटा और जमकर पिटाई लगाई. बताया जा रहा है कि महिला की आए दिन पिटाई की जाती थी. पिटाई के डर से वह पड़ोसी के घर में छिपी हुई थी. वहां सभी आरोपी पहुंचे और महिला को जबरन घसीट कर ले जाने लगे. इसी बीच गांव में किसी ने उनकी वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दी.
वायरल वीडियो में आरोपी महिला को घर से धक्का देकर ला रहे हैं. एक शख्स ने महीला की पहले गर्दन दबाई. महिला जमीन पर गिर गई. आरोपी उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए. इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला के गले में साड़ी का फंदा लगाकर उसे मारने की कोशिश की गई. महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोगों ने इसे लेकर महिला सुरक्षा पर वाल खड़े किए हैं.
इस मामले में हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सढियापुर गांव का बताया जा रहा है. क्षेत्रीय पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है. पूरे मामले में थाना अध्यक्ष को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.