अपनी ही पत्नी और बेटियों से गलत धंधा कराता था 58 साल का बुजुर्ग, खुद जीता था लग्जरी लाइफ, किसी को नहीं होता था उस पर शक
बुजुर्ग की सफेद दाढ़ी और बाल होने की वजह से जल्दी कोई भी शक नहीं करता था. काफी दिनों से यह धंध कर रहा था. इससे जरूरतें पूरी करता था और लग्जरी लाइफ जीता था.
बुजुर्ग पत्नी और बेटियों से गलत काम कराता था. सफेद दाढ़ी और बाल होने की वजह से जल्दी कोई भी बुजुर्ग पर शक नहीं करता था. काफी दिनों से यह काम कर रहा था. इससे जरूरतें पूरी करता था और लग्जरी लाइफ जीता था. गाजियाबाद पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. ट्रोनिका सिटी पुलिस ने गश्त के दौरान बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. पुलिस इससे पहले बुजुर्ग की बेटी को गिरफ्तार कर चुकी है.
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने अभियुक्त असगर निवासी ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को बुधवार को गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र करीब 58 वर्ष के करीब है. बुजुर्ग लंबे समय से इस काम में लिप्त था. दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे. पुलिस ने इससे पूर्व चेकिंग के दौरान अभियुक्त शाहिद व अभियुक्ता आफरीन पुत्री असगर उम्र करीब 25 वर्ष को गढ़ी कटैया कट चौकी क्षेत्र रामपार्क से गिरफ्तार किया है.
इनके कब्जे से 19 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. ये माल सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था. मौके से अभियुक्त असगर फरार हो गया था, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था. पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर यह माल कहां से मंगाता था.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त असगर ने बताया कि आफरीन मेरी बेटी है. मैं रिश्तेदार शाहिद से काफी दिनों से गांजा ऑर्डर पर मंगाता था. गांजा के बदले हम रुपये देते थे. फिर पत्नी व बेटियों के साथ मिलकर गांजा को छोटी छोटी पालीथिन में पैक करके करते थे. फिर चोरी छिपे इसे राह चलते व्यक्तियों को घूम घूम कर बेचते थे. इससे जो रुपए मिलते थे, उसे आपस में बांट लेते थे, और अपने खर्चे पूरे करते थे. बेटी के पकड़े जाने के बाद मैं अभी तक पुलिस से छिपता फिर रहा था. लेकिन आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.