अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी पति के खिलाफ ही रच दी साजिश, फार्म हाउस पर बुलाया और फिर…..

दिल्‍ली की रहने वाली एक महिला की मुजफ्फरनगर में रहने वाले युवक से जान पहचान हो गयी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्‍ती हो गयी और व्‍हाट्सएप पर बात होने लगी. महिला ने पति के खिलाफ साजिश रच दी. इसके लिए दोस्‍त को गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में बुलाया. यहां पर साजिश को अंजाम दे दिया.

छतरपुर दिल्‍ली की रहने वाली एक महिला की मुजफ्फरनगर में रहने वाले युवक से जान पहचान हो गयी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्‍ती हो गयी और व्‍हाट्सएप पर बात होने लगी. महिला ने पति के खिलाफ साजिश रच दी. इसके लिए दोस्‍त को गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में बुलाया. यहां पर साजिश को अंजाम दे दिया. इसके बाद उसका दोस्‍त कार लेकर फरार हो गया. युवती भी वापस छतरपुर दिल्‍ली चली गयी. लेकिन मंगलवार को पुलिस ने दोस्‍त समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, महिला फरार है. इनके नाम आकाश त्यागी और गौरव शर्मा निवासी, बडकली मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर है.

गाजियाबाद पुलिस मंगलवार को चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान नन्दग्राम पुलिस टीम द्वारा हनुमान चौक के पास से मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की होण्डा सिटी कार रजि नं0 DL4CAZ5254 व मोबाईल फोन बरामद किया गया है.

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गौरव से पूछताछ पर बताया कि मेरी इस गाड़ी की मालकिन पवित्रा पत्नी नितिन त्यागी निवासी छतरपुर दिल्ली की कजिन सिस्टर की शादी मेरे गांव बडकली में हुई है, इस नाते ही पवित्रा से मेरी जान पहचान हो गयी और पवित्रा से मेरी दोस्ती हो गयी. पवित्रा से व्हाट्सएप पर मेरी बातचीत होती रहती थी. पवित्रा ने मुझसे कहा था कि ‘छह दिसंबर को मोरटी मे अपनी बहन की शादी मे आउंगी, मैं तुम्हे अपने पति की होण्डा सिटी कार की चाबी दे दूंगी और तुम गाड़ी चोरी करके ले जाना जो रुपये बेचकर मिलेंगे, हम आपस मे बांट लेंगे, चोरी करने के बाद तुम मुझे गाड़ी की चाबी वापस कर देना. पति को तो इंश्योरेस कम्पनी से पैसे मिल जायेंगे.

इसी साजिश के तहत मैं और मेरा साथी आकाश त्यागी व सिध्दार्थ 6 दिसंबर को गाजियाबाद के मोरटी गांव मे आये थे, जहां पर पवित्रा ने हमें जेएस फार्म हाऊस पर मिलने के लिए बताया था. जब हम फार्म हाउस के बाहर आये तो पवित्रा ने हमें गाड़ी की चाबी दे दी. उसने बताया कि गाड़ी की मेरे पास दो चाबी हैं, एक तुम्हे दे रही हूं, इसे वापस कर देना, जिससे चाबी उसी जगह पर छिपा दूं, जिससे किसी को शक ना हो.

हम लोग गाड़ी को उसी चाबी से चोरी कर जिला मुजफ्फरनगर ले गये थे, रास्ते में हमने गाडी की नं0 प्लेट भी उतार दी थी, जिससे गाडी को रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों से बचाया जा सके. चोरी से अगले दिन गाड़ी को लेकर हम लोग सहारनपुर गये थे, जहां पर दूसरी चाबी बनवाई और ओरिजनल चाबी पवित्रा को वापस कर दी थी. पवित्रा ने चाबी उसी जगह पर वापस रख दी थी, जिससे पवित्रा के पति नितिन त्यागी को पता ना चले की गाड़ी हम सभी ने षडयन्त्र के तहत चोरी की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *