5 महीने के बाद फिर से निकल गई 34 वर्षीय महिला की डेड बॉडी, पिता बोला- कुछ तो गलत हुआ था उसके साथ…..
चूरू कोतवाली पुलिस ने पांच महीने पहले दफनाए गए एक महिला के शव को फिर से जुम्मे के दिन कब्र से निकलवाया है. महिला के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है. लिहाजा उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
चूरू शहर के वार्ड संख्या 15 की 34 साल की एक महिला की मौत के पांच महीने बाद फिर से उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया है. महिला के पिता को शक है कि उनकी बेटी की मौत नैचुरल नहीं है. उसके साथ कुछ तो गलत हुआ था. बेटी के ससुराल वालों ने उसके शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए ही दफना दिया था. मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों पर शंका जाहिर की है. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे फिर से दफना दिया है.
कोतवाली थानाप्रभारी मुकुट बिहारी ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 13 के युसूफ खान ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए 25 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दी थी. युसूफ खान बीते तीन दशक से परिवार सहित विदेश में रहता है. उसकी बेटी फिरदौश की शादी 7 जनवरी 2008 को चूरू के वार्ड संख्या 15 निवासी सफीक खान के साथ हुई थी. 20 जुलाई 2024 को उसके परिवार के लोगों ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी फिरदौश की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.
इस पर वह 21 जुलाई 2024 को वह अपनी पत्नी के साथ भारत आ गया. लेकिन तब तक बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके शव को दफना दिया. शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया था. उस वक्त वह विचलित था लिहाजा कुछ बोल नहीं पाया. युसूफ का कहना है कि उसकी बेटी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. उसे बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों पर शंका है. संभवतया उसे जान बूझकर मारा गया है. लिहाजा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए ताकि उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सके
इस पर शुक्रवार को कोतवाली थाना पुलिस ने एसडीएम बृजेंद्र सिंह की मौजूदगी में पंखा सर्किल के पास स्थित कब्रिस्तान में दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया. बाद में मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. इस दौरान फिरदौश के पीहर पक्ष के अलावा अन्य काफी लोग मौके पर मौजूद रहे. मौत के पांच महीने बाद कब्र से शव निकालने का यह मामला चूरू शहर में काफी चर्चाओं में है.