आखिर ऐसा क्या हुआ जो प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा गया, मदद के लिए चिल्लाते रहे पर खड़ी दिखती रही पब्लिक
पुलिस ने वायरल वीडियो पर जांच शुरू कर दी है। वीडियो कहां का है ये अभी पता नहीं चला है। पुलिस के वॉट्सएप नंबर पर भी ये वीडियो भेजा गया है। पुलिस ने प्रेमी जोड़े की पहचान कर ली है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक प्रेमी जोड़े को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी जोड़े की पिटाई का वायरल वीडियो सकरा थाने के इलाके का बताया जा रहा है।
वीडियो में सकरा थाना का रहने वाला एक युवक दिखाई दे रहा है। युवक की प्रेमिका समस्तीपुर जिले की रहने वाली है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रेमी जोड़े को नंगा कर खंभे में बांध कर पिटाई की जा रही है।
युवती खंभे में बंधी हुई है और वह चीख रही है। उसके साथ ही पुरुष को खंभे से बांधा गया है। वहां खड़े लोग तमाशाबीन बने हुए हैं। युवती रोती रही लेकिन किसी ने भी उसकी एक नहीं सुनी। इस पूरी घटना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि सकरा इलाके का प्रेमी और समस्तीपुर के पूसा की प्रेमिका है। दोनों के प्रेम-प्रसंग के चक्कर में खंभे से बांधकर प्रेमी जोड़े की पिटाई की गई। इसका वीडियो बना लिया गया और उसके वायरल कर दिया गया।
प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण एसपी विधा सागर ने बताया कि पिटाई का वीडियो सामने आया है। पिटाई का वीडियो कुछ लोगो ने उनके वॉट्सएप पर भी भेजा है।
पुलिस अधिकारी विधा सागर ने कहा कि पीड़ित युवक सकरा थाना क्षेत्र का है। युवती समस्तीपुर की है। वीडियो किस जगह का है? यह अभी पता किया जा रहा है। इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।