दिल्ली की रहने वाली ट्यूशन टीचर के साथ झांसी में बंधक बनाकर की गई हैवानियत, गर्भवती हालत में पुलिस ने की बरामद
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका को अगवा कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता को गर्भवती हालत में झांसी जिले से बरामद कर आरोपी कालू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता घरों में जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब चार-पांच माह पहले वह अपने घर के पास मंदिर गई थी। इस दौरान वहां एक महिला से उसकी मुलाकात हुई। महिला ने अपने बच्चों को घर आकर ट्यूशन पढ़ाने को कहा था। पीड़िता ने अच्छा पैसा मिलने की वजह से पढ़ाना शुरू कर दिया।
एफआईआर के अनुसार, पीड़िता एक दिन उस महिला के घर ट्यूशन पढ़ाने गई थी, लेकिन घर पर सिर्फ महिला का भाई कालू प्रसाद मौजूद था। इस दौरान कालू ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता के छोटे भाई की हत्या करने की धमकी दी।
इस घटना के बाद उसने ट्यूशन पढ़ाना छोड़ दिया। 21 दिसंबर को मंदिर में आरोपी की बहन से पीड़िता की फिर मुलाकात हुई। वह पीड़िता को अपने घर ले गई। आरोप है कि चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसने युवती को बेहोश कर दिया। जब उसकी आंख खुली तो वह अंजान जगह पर थी। पूछताछ करने पर उसे बाद में मालूम हुआ कि यह कालू का गांव है। यहां पर भी कालू ने उसे बंधक बनाकर कई बार दुष्कर्म किया। अक्सर युवती के हाथ-पैर बांध कर मुंह पर टेप लगा दी जाती थी।
पीड़िता जब घर नहीं पहुंची तो उसके पिता ने बुराड़ी थाने में 21 दिसंबर को शिकायत दी। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एवं टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मामले की जांच करने लगी। इसके बाद पुलिस ने झांसी के गांव में छापा मारकर पीड़िता को बरामद कर लिया। यहां मेडिकल कराने पर मालूम हुआ कि वह गर्भवती है। इस दौरान आरोपी कालू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।