पास मे थी दोस्त की गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो, मिलना चाहता था अकेले में, नाबालिग लड़के ने की 12वीं के छात्र की हत्या
यूपी के मेरठ में गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो ने दो दोस्तों में इतना विवाद बढ़ा दिया कि 11वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के मेरठ में गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो ने दो दोस्तों में इतना विवाद बढ़ा दिया कि 11वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए छात्र का आरोप है कि उसके मोबाइल से गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीरें मारे गए छात्र ने अपने मोबाइल में भेज दिया था। इसी फोटो के आधार पर उसकी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुला रहा था और ब्लैकमेल कर रहा था। घटना भावनपुर थाना क्षेत्र की घटना है।
आरोपी छात्र ने कोचिंग के बहाने दोस्त को नदी किनारे ले गया। वहीं पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर दोस्त को मार डाला। अभिनव का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत मिला है। सिर पर हथौड़े से बुरी तरह से वार किए गए थे। इसके बाद जानवर सिर के टुकड़े का खा गए थे। शव देखकर परिजनों की हालत बिगड़ गई। मारे गए छात्र के परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी निवासी किराना व्यापारी सुनील कुमार का बेटा अभिनव (16) क्लास-11 का छात्र था। मंगलपांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला से अभिनव जेईई की कोचिंग कर रहा था। शनिवार को अभिनव कोचिंग के लिए घर से गया था लेकिन शाम तक वापस नहीं आया। परिजनों ने कॉल की तो मोबाइल बंद था। कोचिंग सेंटर जाकर पूछा तो पता चला कि कोचिंग की तो छुट्टी थी।इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। पुलिस ने अभिनव की तलाश शुरू की। शाम 3: 45 बजे उसकी लोकेशन शॉप्रिक्स मॉल के पास मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार सुबह 11 बजे अभिनव के साथ उसका 12वीं में पढ़ने वाला दोस्त घूम रहा था।पुलिस ने अभिनव के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रात तक वह पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस की सख्ती के बाद वह टूट गया और हत्या की बात मान ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी किनारे से अभिनव का शव बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए छात्र ने बताया कि उसके मोबाइल में गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो थे। ये फोटो अभिनव ने अपने मोबाइल में ले लिए थे। इसके बाद से वह उसकी गर्लफ्रेंड को फोटो भेजकर उससे मिलने की जिद कर रहा था। इसके बाद उसकी हत्या की साजिश रची। शनिवार को अभिनव को भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास ले गया और सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी। आरोपी छात्र के पिता सेना से रिटायर हैं। छात्र से हत्या को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।वहीं, अभिनव के पिता मूल रूप से लिसाड़ी गांव के रहने वाले हैं। 9 साल से वह वर्णिका कॉलोनी में रहकर, यहीं पर परचून की दुकान करते हैं। अभिनव परिवार में इकलौता बेटा था। मां कविता और छोटी बहन आराध्या का रो-रोकर बुरा हाल है।