महिला से मिलने के लिए आया एक साधु, फिर उसे याद दिलाया 12 साल पुराना रिश्ता, तुरंत साधु के गले लग गए महिला
यूपी से आज कल अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं. जहां कुछ ठग ऐसे घरों को टारगेट बना रहे हैं जहां सालों पहले किसी बेटा गायब हुआ हो. जब उनका टारगेट पक्का हो जाता है तो वह किसी न किसी तरह उस घर में घुस जाते हैं और खुद को उनका बेटा या पति बताते हैं ऐसा ही एक मामला देवरिया से सामने आया है.
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बनकटा थाना क्षेत्र के अघाव गांव के रहने वाला एक युवक सुभाष गौड़ 12 वर्ष पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था और आज तक घर नहीं लौटा. गायब हुए सुभाष गौड़ के चार बच्चे,पत्नी और माता-पिता है. लेकिन 10 दिन पहले जोगी का ड्रेस पहने एक युवक पहुंचा और अपने आप को सुभाष गौड़ बताने लगा. यह सुन पूरे परिवार खुशी से झूम उठा. मगर फिर जो हुआ जानकर परिवार के लोग रोने लगे और पुलिस भी दंग रह गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, 12 साल बाद अचानक घर से गायब युवक जब बाबा के भेष में लौटा तो पूरे घर के होश उड़ गए. 12 साल से लापता बेटे को देख मां चिपट गई. वहीं जब इसकी जानकारी आसपास के पड़ोसियों को मिली तो लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. वहीं दो दिन पहले पता चला कि जोगी के ड्रेस में जो पहुंचा है वह एक विशेष समुदाय का युवक है और मऊ जिले के दोहरीघाट का रहने वाला है, उसका नाम बिलाई अंसारी है.
जब इसकी जांच की गई तो दोहरीघाट गांव के प्रधान ने इसकी पुष्टि. वहीं आरोपी के पिता ने भी स्वीकार किया कि वह उसका बेटा बिलाई अंसारी है. मामले की जानकारी जैसे ही बनकटा पुलिस को हुई तो सच्चाई जानकर उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. आनन-फानन दौड़कर पुलिस गांव में पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है आखिर गेरुआ वस्त्र धारण कर विशेष समुदाय का युवक हिंदू परिवार में आने का मकसद क्या था.
गायब हुए व्यक्ति की मां सुभावती ने बताया कि जब साधु के भेष में आकर युवक बताया कि वह 12 साल पहले गायब हुआ था और उसका नाम सुभाष गौड़ है. जिसके बाद हम सब खुश हो गए, लेकिन वह शक्ल से मेरा बेटा नहीं लग रहा था, हम लोगों से साथ 10 दिन तक वह रह. खाना-पीना खाया, लेकिन वह हम सब से कोई बात नहीं कर रहा था. लेकिन बाद मैं पूरे गांव में हल्ला मच गया कि वह हमारा बेटा सुभाष नहीं बल्कि बिलाई अंसारी है. गायब हुए व्यक्ति की पत्नी मैना देवी ने बताया कि 12 साल पहले मेरा पति गायब हो गया था. अब इतने सालों बाद अचानक योगी के ड्रेस में जब एक शख्स आया, तो पूरे गांव में हल्ला होने लगा कि यह सुभाष गौड़ है. फिर 10 दिन बाद पता चला कि वह एक मुस्लिम है, मेरा पति नहीं है.