महिला ने अपने घर में ही खोली हुई थी कपड़ों की दुकान, मर्दों का होता था खूब आना-जाना, पति को दिखा ऐसा नजारा कि उड़ गए होश
यूपी के अमेठी में एक महिला अपने ही घर में कपड़ों की दुकान खोले थी और उसका पति मजदूरी करता था. लेकिन तभी जब पति आज काम से घर लौटता है तो पत्नी को देख उसके होश उड़ जाते हैं.
यूपी के अमेठी से एक मामला सामने आया है. जहां एक घर में पत्नी रेडीमेट की दुकान खोले थी, तो वहीं पति मजदूरी करता था. दोनों के एक बेटी थी. पूरा परिवार काफी खुश था. महिला के घर कपड़े लेने औरतें-लड़कियों के साथ-साथ मर्दों का भी आना जाना था. मगर जब आज यानी की शनिवार को पति अपने घर आता है. तो पत्नी को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. आवाज सुन तभी आसपास के लोग घर में आ जाते हैं. पति को तड़प-तड़पकर रोते देख हर कोई उदास हो जाता है. तभी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचती है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, यहां संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित की मौत हो गई. आरोप है कि दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात बदमाश ने महिला की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. दोपहर में दिहाड़ी मजदूरी करने वाला पति जब खाना खाने घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है. पति ने एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया है.
दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कालोनी के सामने का है जहां दिहाड़ी मजदूरी करने वाला आलोक अग्रहरी अपनी पत्नी दिव्या अग्रहरी और पांच वर्षीय बेटी पंछी के साथ अपने निजी आवास में रहता है. आज सुबह पति आलोक मजदूरी करने चला गया और बेटी स्कूल चली गई. पत्नी रूबी उर्फ दिव्या घर में अकेली थी और घर में ही रेडीमेड कपड़े की दुकान थी. दोपहर करीब 12 बजे आलोक जब घर पहुंचा तो घर मे पत्नी का शव दुपट्टे सेल लटका मिला.
घटना के बाद पति ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अमेठी एसएचओ बृजेश सिंह, सीओ मनोज मिश्र मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जो सबूतों को जुटा कर रही हैं. घटनास्थल के सामने स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति घर के अंदर जाता दिखाई दे रहा है.
वहीं पति आलोक ने कहा कि तीन महीने पहले उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद डायल 112 पुलिस आई थी. उसी में रवि शुक्ला नाम का एक सिपाही था, जिसने पत्नी का नंबर ले लिया, तब से वो लगातार पत्नी से संपर्क में था और पत्नी भी उससे बात करती थी. घटना के बाद से मृतका का मोबाइल मौके से गायब है. पति का कहना है कि उस मोबाइल में कुछ ऐसा है जिसे लेने के लिए हत्यारे घर में घुसे थे उसी के बाद ये घटना हुई