दिल्ली; आत्महत्या करने से पहले पति ने पत्नी को किया था फोन, दोनों के बीच हुई थी लंबी बात और फिर…..

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में अतुल सुभाष आत्महत्या जैसी घटना सामने आई है। दरअसल मृतक पति ने आत्महत्या से पूर्व अपनी पत्नी को फोन किया था। इस दौरान पति-पत्नी के बीच जो बातचीत हुई उसकी कॉल रिकॉर्डिंग सामने आ चुकी है।

अतुल सुभाष आत्महत्या जैसी घटना दिल्ली के मॉडल टाउन में देखने को मिली है। दरअसल यहां कल्याण विहार में रहने वाले शख्स ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान पुनीत खुराना के रूप में हुई है। बता दें कि फिलहाल पुलिस ने पुनीत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने और पैसों की लेन-देन का आरोप लगाया है। बता दें पुनीत की शादी साल 2016 में हुई थी। परिजनों के मुताबिक शादी के 1 से डेढ़ साल बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और आपसी सहमति से तलाक का केस कोर्ट तक पहुंचा। बता दें कि पुनीत और उनकी पत्नी का एक बेकरी बिजनेस था जिसमें दोनों को हिस्सेदारी थी। बता दें कि पुनीत ने 30 दिसंबर को आत्महत्या की। आत्महत्या करने से पूर्व पुनीत ने अपनी पत्नी को फोन किया था, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग अब सामने आ चुकी है।

कॉल रिकॉर्डिंग में पति-पत्नी के बीच क्या हुई बातचीत?

पत्नी- रात को 3 बजे कॉल कर रहे हो, नींद नहीं आ रही। आप तो मुझे और मेरे परिवार को डिसग्रेस कर रहे थे।

पुनीत- क्या चाहिए वो बताओ, बाकी जो मर्जी करो।

पत्नी- अभी तो धमकी दोगे कि सुसाइड कर लूंगा, घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस ले लूंगा पूरा, शकल नहीं दिखाऊंगा, ये सब करो।

पुनीत- ये सब बातों का कोई मतलब नहीं है अभी, ये बताओ अब क्या चाहिए। मेरा किसी के साथ कोई चक्कर नहीं है।

पत्नी- मुझे इन चीजों से कोई मतलब नहीं है। आप मुझे कुछ OWE नहीं करते हं। हमने तलाक के लिए अपील किया है लेकिन हम बिजनेस पार्टनर हैं और बिजनेस अलग है। तुम्हारी आदत ही है झूठ बोलने की। तुम क्या चाहते हो? भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा?

पुनीत- ऐसे गालियां क्यों दे रहे हो?

पत्नी- तुझसे ही सीखी है ऐसी भाषा। सामने आएगा तो चांटा भी मारूंगी। तुझे देखना ही नहीं है मुझे, लेकिन तुझे मारकर मुझे अपना हाथ गंदा नहीं करना था।

पुनीत- मैंने कॉल किया है ताकि तुम मेरे अकाउंट्स को हैक न करो।

पत्नी- तुममें सामने आने की हिम्मत ही नहीं है, तो रात को 3 बजे कॉल क्यों कर रहे हो, मैंने पुनीत खुराना के अकाउंट का पासवर्ड नहीं मांगा है।

पुनीत- मुझे कुछ नहीं चाहिए ऐसा सब बोलकर अब हर दिन नए डिमांड किए जा रहे हैं।

पत्नी- मैंने तलाक के लिए आवेदन किया था, ना कि बिजनेस से संबंधित कुछ। मेरे उधार तुम्हें चुकाने होंगे। तुमने कहा था कि तुम बिजनेस नहीं छोड़ोगे, तुम्हारी झूठ बोलने की आदत है, तुमने अपने मुंह से बोला था कि मैं बिजनेस नहीं छोड़ूंगा। मेरी लाइफ में पुनीत खुराना ने जितना झूठ बोल दिया ना, कहो ही मत, रात 3 बजे मुझे क्यों कॉल कर रहे हो। मैंने तुमसे कोई झूठ नहीं बोला है।

पुनीत- ये सब बाते मायने नहीं रखती हैं। अगर तलाक हो ही रहा है तो पार्टनर कैसा।

इसके बाद पुनीत की पत्नी कहती है कि तुम दूसरी लड़कियों से मिलते थे, क्यों मिलते थे? इसके बाद आगे कॉल में दोनों के बीच प्रॉपर्टी को हड़पने, तलाक और बेकरी बिजनेस को लेकर बातचीत होती है। इस दौरान महिला द्वारा बीच-बीच में अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *