अनजान नंबर से छात्र को आया फोन, कहा- तुम्हारी मां बीमार है जल्दी आ जाओ, जब घर पहुंची तो नजर देख……
हिमाचल प्रदेश के शिमला में संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत हो गई. अब महिला की बेटी ने मौत के 12 दिन बाद पुलिस को शिकायत दी है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला में रामपुर कॉलेज में एक छात्रा बीए की पढ़ाई करती है. बीते 13 रोज पहले ही छात्रा को घर से फोन आया कि मां बीमार है और घर आ जाओ. इसके बाद छात्रा घर पहुंची और जो देखा तो उससे उसकी चीख निकल गई. बेटी ने देखा कि मां की मौत हो चुकी थी और लाश फंदे पर लटकी हुई थी. घटना के 12 दिन बाद जब युवती ने मां का फोन चेक किया तो सारा मामला समझ आ गया. छात्रा का आरोप है कि उसकी मां को एक शख्स ब्लैमेल कर रहा था और आरोपी के पास मां के नग्न फोटो हैं. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, शिमला के रामपुर के तकलेच के गांव खिंचा का यह मामला है. यहां पर कॉलेज की छात्रा की शिकायत पर थाना रामपुर में केस पंजीकृत किया गया है. शिकायत में छात्रा ने कहा कि वह रामपुर कॉलेज के हॉस्टल में रहती है. 19 दिसंबर को उसे घर से फोन आया कि उसकी मां बहुत बीमार है. वह आनन-फानन में घर पहुंची और देखा तो मां फंंदे पर लटकी थी.
उसने मामले की सूचना केवल परिवार को ही दी थी. क्योंकि, उसे नहीं पता था कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ेगी. बाद में जब वह मां के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने लगी तो देखा कि एक नंबर से कई वॉयस रिकॉर्डिंग और मां की नग्न फोटो भेजी गई हैं. इस मोबाइल नंबर वाला व्यक्ति वॉयस रिकॉर्डिंग में उनकी मां को बदनाम और तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. ऐसे में मां ने इसी शख्स की ब्लैकमैलिंग के चलते अपनी जान दे दी.
छात्रा ने आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति ने उसकी मां को फोन और मैसेज करके परेशान किया है. आरोपी की वजह से यह सारा कुछ हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.