बहन देखती रही और डूब गया 3 साल का भाई, फुटेज देखकर कांप जाएगा आपका भी कलेजा
बहन के सामने 3 साल का भाई डूब गया और उसने कुछ नहीं किया. वायरल सीसीटीवी फुटेज हर उस माता-पिता के लिए एक सबक है, जो अपने छोटे बच्चों को जोखिम भरे हालात में अकेला छोड़ देते हैं. वहीं, बच्ची का रवैया बताता है कि नन्हे उम्र के बच्चों को खतरे की गंभीरता का अंदाजा नहीं होता.
इंडोनेशिया के सुराबाया में हुई यह घटना न केवल रोंगटे खड़े कर देने वाली है, बल्कि बच्चों की देखरेख और उनकी सुरक्षा के महत्व पर गहराई से सोचने पर मजबूर करती है. वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज किसी कॉलोनी का है, जहां बारिश के दौरान कुछ बच्चे घर के बाहर खेलते हुए नजर आते हैं. तभी एक बच्ची अपने छोटे भाई को बहते पानी की ओर इशारा करती है और वहां जाते ही बच्चा उसमें डूब जाता है. यह वीडियो अलर्ट करने वाला है.
वायरल सीसीटीवी फुटेज ने अभिभावकों की जिम्मेदारी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स जोर देकर कह रहे हैं कि बच्चों को बिल्कुल भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. लोगों को कहना है कि दिल दहला देने यह घटना माता-पिता की लापरवाही का नतीजा है. क्योंकि, फुटेज में बच्ची का जो रवैया है, उससे पता चलता है कि नन्हे उम्र के बच्चों को खतरे की गंभीरता का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता.
ईटी टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दिल दहला देने वाली यह घटना 24 दिसंबर को हुई, जब बच्चे बारिश के दौरान घर के बाहर खेल रहे थे. वीडियो में सबसे पहले एक बच्ची भागते हुए नजर आती है. उसके पीछे-पीछे तीन साल का उसका भाई भी दौड़ते हुए आता है. इसके बाद बच्ची उसे बहते पानी की ओर इशारा करती है और मासूम पानी के पास चला जाता है और उसमें डूब जाता है. हैरानी की बात ये है कि बच्ची अपनी जगह पर खड़े होकर भाई को डूबते हुए देखते रहती है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसे इस गंभीर हादसे का कोई एहसास ही नहीं हुआ
इसके बाद पीछे से एक और बच्चा दौड़ते हुए आता है. फिर दोनों घबराकर वहां से भाग जाते हैं. वायरल सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग पीड़ित बच्चे के मां-बाप पर भड़क गए हैं. कई यूजर्स ने इस हादसे के लिए बच्चे के मां-बाप को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, अधिकांश यूजर्स ने बच्चों को जोखिम भरे हालात में बच्चों को अकेला छोड़ने के लिए कड़ी आलोचना की है.
एक यूजर ने कमेंट किया, मैं यह सोचकर हैरान हूं कि बच्ची काफी बड़ी थी. इसके बाद भी उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. दूसरे का कहना है, ये माता-पिता की लापरवाही का नतीजा है. तीसरे यूजर ने लिखा, ये वीडियो हर उस मां-बाप के लिए सबक है, जो अपने बच्चों को अकेला छोड़ देते हैं.