72 साल की रिटायर्ड एएनएम की भांजे ने आखिर क्यों की हत्या, जानिए कैसे कातिलों तक पहुंची पुलिस

27 दिसंबर से महिला घर से गायब थी. 30 तारीख को भागलपुर के सुलतानगंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. महिला सुल्तानगंज की रहने वाली थी. पुलिस की पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने बताया कि महिला रिश्ते में उसकी चचेरी मामी लगती है.

बिहार के बांका जिले में पिछले दिनों नदी किनारे महिला की सिर कटी लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने जो बताया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. गैंगरेप करने के बाद 72 वर्षीय रिटायर्ड एनएम के सिर को धर से अलग कर दिया गया था और एक नदी के किनारे उसको गाड़ दिया था. महिला को दो दिन पहले ही अगवा किया गया और उसके बाद इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया था.

दरअसल, रिश्ते में लगने वाले चचेरे भांजे ने ही 20 लाख फिरौती के लिए रिटायर्ड ANM का पहले अपहरण किया, फिर अपने अन्य साथियों के सहयोग से उसका सामूहिक दुष्कर्म किया और हत्या कर दी. शव की पहचान ना हो सके, इस वजह से उसके सिर को काट कर कहीं और ठिकाने लगा दिया. बांका जिले के बेलहर के कुमरैल घाट के समीप महिला की सिर कटी लाश बरामद की गई थी.

अपहरण करने के बाद आरोपी ने महिला के परिजन को फोन कर उनकी आवाज की रिकॉर्डिंग सुनाई. रिकॉर्डिंग में रिटायर्ड ANM द्वारा बोलो जा रहा था कि 20 लाख रुपये दे दो, नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के मोबाइल लोकेशन के जरिए छापेमारी करते हुए 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस के सामने सारे राज खोले.

बता दें कि 27 दिसंबर से महिला घर से गायब थी. 30 तारीख को भागलपुर के सुलतानगंज थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. महिला सुल्तानगंज की रहने वाली थी. पुलिस की पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने बताया कि महिला रिश्ते में उसकी चचेरी मामी लगती है. वह जमुई गई थी. उसे फोन पर झांसे में लेकर एक स्कॉर्पियो से संग्रामपुर होते हुए अपने घर ले गया, और उसके बाद अन्य साथियों की बुलाकर उसकी हत्या कर दी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *