गर्ल्स हॉस्टल के कमरे से आ रही थीं बड़ी ही अजीबोगरीब आवाजें, जब चेक करने पहुंची वार्डन तो अंदर का नजारा देखकर उड़ गए होश

मुंबई के एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के कमरे से बेहद तेज आवाज आ रही थी. यह सुनकर हॉस्टल की वार्डन उनके कमरे में पहुंची तो अंदर लड़कियों का हाल देखकर हैरान रह गई है. हालांकि इस बाद उन छात्राओं ने जो किया, वह खूब वायरल हो रहा है.

मुंबई के एक गर्ल्स हॉस्टल में बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां नए साल के मौके पर हॉस्टल के एक कमरे से बेहद तेज आवाज़ें आ रही थी. इसे सुनकर हॉस्टल की वार्डन जब शोर बंद करवाने गईं तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. कमरे में छात्राएं जमकर पार्टी कर रही थी और उन्होंने वार्डन को ही पार्टी में शामिल कर लिया. निधि नाम की एक छात्रा ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया.

वीडियो में देखा गया कि नए साल का जश्न मनाते हुए लड़कियां बॉलीवुड के एक मशहूर गाने पर डांस कर रही थीं. तभी अचानक उनकी वार्डन कमरे में पहुंचीं. वार्डन को देखकर माहौल में कुछ देर के लिए खामोशी छा गई, क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि अब पार्टी रुक जाएगी. लेकिन कहानी ने अचानक मोड़ लिया.छात्राओं की उमंग और खुशी ने वार्डन का दिल जीत लिया. उन्होंने पार्टी रोकने की बजाय खुद डांस फ्लोर पर कदम रखा और लड़कियों के साथ जमकर ठुमके लगाए. वीडियो में वार्डन को लड़कियों के साथ हंसते और डांस करते देखा जा सकता है. यह पल सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया.

इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वार्डन आई थीं रोकने, उन्हें भी नचवा दिया.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो क्लिप को अब तक 35 लाख बार देखा जा चुका है, वहीं 1 लाख यूजर्स ने लाइक किया है.

https://www.instagram.com/share/reel/BAJl8aRVxk

लाखों लोगों ने इसे देखा और वार्डन की खूब तारीफ की. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में वार्डन और छात्रों के इस अनोखे रिश्ते को सराहा. वहीं, लड़कों ने इसे लेकर अपने हास्यपूर्ण अनुभव साझा करते हुए लड़के और लड़कियों के हॉस्टल वार्डन की तुलना शुरू कर दी. यह घटना इस बात का उदाहरण है कि जब रिश्तों में गर्मजोशी और समझदारी हो, तो हर पल खास बन सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *