सोशल मीडिया फेम के चक्कर में हैवान बन गया शख्स, रील के लिए कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मार दिया

एक कुत्ते के साथ क्रूरता के विचलित कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें मोहम्मद आलम नाम का युवक जिसे ‘आलम डांसर’ के नाम से भी जाना जाता है, वह अपने पालतू कुत्ते को बर्बरतापूर्वक पेड़ से उल्टा लटकाकर उसे मार रहा है।

आज कल जानवरों से भी खतरनाक इंसान हो चुके हैं। कुछ ने तो दरिंदगी के सारी हदों को पार कर दिया है। उनसे बड़ा दरिंदा शायद ही अभी तक इस धरती पर कोई हुआ होगा। ऐसे ही एक दरिंदे का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक को बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता करते देखा गया। इस शख्स ने उस बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसे रील बनाना था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना था। वीडियो में उसने जानवर के साथ क्रूरता की सारी हदों को पार कर दिया है।

वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक कुत्ते के साथ अमानवीय कृत्यों को अंजाम दे रहा है। कभी वह उस कुत्ते को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका रहा है तो कभी उसे लात ही लात बेरहमी से मार रहा है। एक वीडियो में तो उसने कुत्ते के गले में पट्टा पहनाकर उसे पेड़ से लटका दिया है। एक अन्य वीडियो में वह कुत्ते को हवा में उछालते हुए दिख रहा है। जबकि एक और वीडियो में कुत्ते को एक पेड़ की टहनी पर किसी समान की तरह लटकाते हुए देखा जा सकता है।

https://twitter.com/AntiCrueltyCell/status/1875649838764978653?t=cgaD4ViarMKU_k9eFXgmSg&s=19

सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो को देख किसी का भी मन विचलित हो सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उस युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। युवक के इस बर्बरता वाले वीडियो को एंटी क्रूएलिटी सेल के अध्यक्ष तरुण अग्रवाल ने शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भागलपुर पुलिस, बिहार पुलस और भागलपुर के डीएम को टैग कर युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। तरुण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “इस लड़के ने अपने कुत्ते के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। कुत्ते को दर्द देने से लेकर उसे आग में फेंकने और पेड़ से उल्टा लटकाने जैसे भयानक कृत्य तक, यह बर्बरता/अपराध से कम नहीं है।” तरुण अग्रवाल ने वीडियो में कुत्ते पर जुल्म करने वाले युवक की पहचान भी उजागर की है। जिससे यह पता चल रहा है कि वीडियो में दिख रहे युवक का नाम मोहम्मद आलम है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *