19 साल की करीना का ट्रक ड्राइवर पर आ गया दिल, घर बार छोड़कर बन गई उसकी दुल्हन, जब लौटी वापस तो रह गई हैरान
प्यार होना और उसे निभाना दोनों अलग-अलग बाते हैं. बहुत से प्रेमी जोड़े अपने प्यार को अंजाम तक तो पहुंचा देते हैं लेकिन उसे बचाए रखना बड़ी चुनौती होता है. प्यार के बाद शादी और उसके बाद परिवार तथा समाज को उसके लिए राजी करना टेड़ी खीर साबित होता है. पढ़ें ये लव स्टोरी.
आजकल के जमाने में सोशल मीडिया वाली दोस्ती और प्यार की कहानियां आम हो चुकी है. दोस्ती और प्यार की ये कहानियां अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के उदाहरण पेश कर रही हैं. कई बार सोशल मीडिया का प्यार धोखा देता है तो कई बार जीवन की दिशा बदल देता है. बहुत सी बार सोशल मीडिया की दोस्ती, प्यार और शादी जान की दुश्मन भी बन जाती है. अपने ही अपनों के दुश्मन बन जाते हैं और जान बचाना भारी हो जाता है. सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और प्यार के बाद शादी के अंजाम तक पहुंची ऐसी ही एक कहानी राजस्थान में सामने आई है. इस कहानी की नायिका जब अपने प्रेमी संग शादी करके घर लौटी तो उसका स्वागत नहीं हुआ बल्कि उसे और उसके पति बने प्रेमी को जान से मारने की धमकी मिली.
जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के चिड़ावा की 19 साल की लड़की ने चूरू जिले के हमीरवास निवासी ट्रक ड्राइवर से लव मैरिज की तो बवाल मच गया. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. एक साल में यह दोस्ती प्यार में बदल गई. ट्रक ड्राइवर के प्यार में डूबी यह लड़की 19 साल जिस घर में रही उसे रातों रात छोड़ दिया और सारे रिश्ते नाते तोड़कर अपने प्रेमी ट्रक ड्राइवर से नाता जोड़ लिया. लड़की का कहना है कि उसने घरवालों को इस बारे में बताया था लेकिन उन्होंने यह शादी नहीं करने के लिए दबाव बनाया.
लड़की का आरोप है कि घरवाले उसकी दूसरी जगह शादी करना चाहते थे. लिहाजा उसे घर बार छोड़ना पड़ा. लव मैरिज करने वाली करीना वर्मा ने बताया कि उसने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उसने हमीरवास के सुनील कुमार प्रजापत (21) से अपनी मर्जी से लव मैरिज की है. सुनील कुमार ट्रक ड्राइवर है. वह भी आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. करीना ने बताया की 1 साल पहले दोनों की इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों सोशल मीडिया और मोबाइल पर बातें करने लग गए. दोनों की दोस्ती जब गहरी हो गई तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.
करीब 1 महीने पहले करीना ने घरवालों को सुनील के बारे में अपने बताया. लेकिन घरवालों ने यह कहते हुए इस शादी से इनकार कर दिया कि वे उसे उसकी मर्जी से शादी नहीं करने देंगे. परिवार के लोगों ने दूसरी जगह उसकी रिश्ते की बात चलानी शुरू कर दी थी. इस पर करीना ने 8 दिसंबर की रात को घर छोड़ दिया. उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे. वह दबे पांव घर से निकली और प्रेमी सुनील के पास पहुंच गई. उसके बाद दोनों हिसार चले गए.
वहां दोनों ने 9 दिसंबर को आर्य समाज में शादी कर ली. करीना के लापता होने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने चिड़ावा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी. करीना ने बताया कि अब दोनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसलिए वह सुनील को साथ लेकर एसपी दफ्तर सुरक्षा के लिए पहुंची है. सुनील ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से करीना से शादी की है. उसके घर वालों को इस शादी से कोई एतराज नहीं है.