मसाज पार्लर में लड़कियां करती थीं कुछ अलग ही काम, जब पुलिस ने मारा छापा तो नजारा देखकर उड़ गए होश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की टीम ने एक स्पा सेंटर पर रेड मारा. यहां ‘द हीलिंग मसाज थैरेपी’ नाम के मसाज पार्लर से पुलिस ने लड़कियों को कस्टमर और मैनेजर के साथ गिरफ्तार किया है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की टीम ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा. पुलिस की टीम जब ‘द हीलिंग मसाज थैरेपी’ पहुंची तो हैरान रह गई. यहां स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का काला धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस स्पा सेंटर ने 6 लड़कियों के साथ 2 कस्टमर को भी पकड़ा. इतना ही नहीं मसाज पार्लर से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. पकड़ी गई लड़कियां ग्वालियर, दिल्ली, मथुरा और आगरा की हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पहले कस्टमर से कैश लिया जाता था. फिर ऑनलाइन डीलिंग की जाती थी. पुलिस को ह्यूमन ट्रैफिकिंग का भी शक है. फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, ग्वालियर पुलिस को मुखबिर के जरिए एक टिप मिली थी. बताया गया था कि पटेल नगर इलाके में दी हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी के नाम से एक स्पा सेंटर चलाया जा रहा है. इसकी आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम एक्शन मोड पर आ गई.

इनपुट मिलने के बाद एसपी ने क्राइम ब्रांच के एएसपी कृष्ण लालचंदानी की लीडरशिप में एक टीम बनाई. फिर पुलिस टीम के सिपाही ही ग्राहक बनकर मसाज पार्लर पहुंच गए. इसके बाद उनसे पूरी डील की गई. जैसे ही सिपाहियों ने इशारा किया फौरन पुलिस की टीम ने छापा मार दिया. स्पा सेंटर में 6 लड़कियां मिली. उनके साथ 2 कस्टमर, पार्लर संचालक और मैनेजर भी थे. फिर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.

छापेमारी के दौरान पुलिस को पार्लर से कई आपत्तिजनक सामग्री, हिसाब लिखी डायरी, कैश और मोबाइल मिला. लड़किया ग्वालियर के अलावा दिल्ली, मथुरा और बंगाल से भी है. आरोपी पार्लर पर आने वाले कस्टमरों को मसाज के नाम पर पहले कैश लेते थे. फिर लड़कियों से मिलवाया जाता है. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद इस रैकेट में और बड़ा खुलासा हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *