किराए के घर में रहते थे पति-पत्नी, उसे मकान में हुआ कुछ ऐसा कि भागकर पहुंचा दरोगा, जब देखा अंदर का नजारा तो
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी खुशी-खुशी किराए के मकान में रहते थे, और जीवन गुजारने के लिए चाय की दुकान खोल रखे थे. मगर फिर जो हुआ जानकर हर कोई सन्न रह गया.
प्यार की कोई हद या सीमा नहीं होती. प्यार के खातिर प्रेमी- प्रेमिका कुछ भी कर सकते हैं. एक ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. जहां एक युवक को एक युवती से प्रेम हो जाता है लेकिन उसके घरवाले शादी के लिए मंजूरी नहीं देते हैं. जिसके बाद युवक अपना घर छोड़कर चला जाता है और युवती से शादी कर लेता है. दोनों शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते में काफी खुश थे और किराए के मकान में रह रहे थे. मगर, फिर जो हुआ देखकर दरोगा के पसीना छूट गए. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर में बंद कमरे में एक युवक का संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की 10 दिन पहले ही लव मैरिज शादी हुई थी. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक सर्विस लेन की है. मृतक युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी निवासी शमशेर अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र शाहिद अंसारी के रूप में हुई है.
सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे ब्रह्मपुरा थाना के अपर थानेदार पप्पू कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक का कैमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाते हुए ड्रिल मशीन से ग्रिल को कटवाया. इसके बाद से पुलिस कमरे के अंदर प्रवेश की. पुलिस में एफएसएल की टीम को भी बुलाया. फॉरेंसिक की टीम में घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर लैब ले गई. इधर छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, 6 महीना पहले शाहिद को इंस्टाग्राम से शबनम से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच काफी दिनों तक बातचीत होती रही. शाहिद हमेशा दिल्ली से भाग कर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने मुजफ्फरपुर आ जाता था. फिर दोनों ने अचानक शादी करने का फैसला लिया. लेकिन इस फैसले से लड़का का परिवार सहमत नहीं था. परिवार के विरोध के बीच शाहिद ने 30 दिसंबर को बगैर अपने परिवार के मौजूदगी का अपने ससुराल में ही शबनम से निकाह कर लिया.
दोनों पति-पत्नी हंसी खुशी मुजफ्फरपुर में चांदनी चौक स्थित किराए के मकान में रहे थे. जिंदगी गुजारने के लिए दोनों घर के बाहर ही चाय की दुकान चलाने लगे. शुक्रवार की सुबह 11 बजे शाहिद बहाना से घर में गया और अपनी पत्नी के दुपट्टा से ही अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया. इस घटना के बाद से नई नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि से आत्महत्या लग रही है.