2600 किलोमीटर की दूरी, बिहार के साथ दोस्ती, फिर बंगाल कॉलोनी मैं बनाया अपना ठिकाना, जब खुला राज तो हर कोई रह गया हैरान

: पड़ोसी देश बांग्‍लादेश में हालात बेहद खराब हैं. हिंसा के बीच व्‍यापक पैमाने पर लूट-खसोट हो रही है. अल्‍पसंख्‍यक समुदायों के खिलाफ बेइंतहा जुल्‍म ढाया जा रहा है. ऐसे में बड़ी तादाद में लोग बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुस रहे हैं.

दक्षिण एशिया का उभरता हुआ सितारा बांग्‍लादेश इन दिनो अपनी कर्मों का फल भुगत रहा है. प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्‍ता पलट कर दिया गया. मौका पाते ही मोहम्‍मद यूनुस किसी तरह से बांग्‍लादेश की सत्‍ता पर काबिज हो गए. यूनुस की अगुआई में बांग्‍लादेश में कथित तौर पर पुनर्निर्माण का दौर चल रहा है. दूसरी तरफ, हिन्‍दू समेत अन्‍य अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के खिलाफ शुरू हुआ अत्‍याचार का सिलसिला अभी तक जारी है. इसका असर इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी देखा जा रहा है. बड़ी संख्‍या में बांग्‍लादेशी अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस कर भारत में दाखिल हो रहे हैं. अवैध बांग्‍लादेशी देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फैले हुए हैं. स्‍थानीय पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी अब इनके खिलाफ सख्‍ती करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला केरल में सामने आया है. अकेली महिला 2600 किलोमीटर की दूरी तय कर कोच्चि तक पहुंच गई. अब पुलिस के साथ ही NIA, IB, ATS जैसी एजेंसियां इस महिला से पूछताछ कर रही है

पुलिस ने बताया कि भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गुरुवार को पेरुंबवूर में एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बिहार के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक बांग्‍लादेशी महिला के साथ ही रह रहा था. बता दें कि अन्य राज्यों के मजदूरों के लिए चर्चित पेरुंबवूर में यह कार्रवाई की गई है. प्रवासी श्रमिकों के बीच रहने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया और बांग्‍लादेशी महिला को हिरासत में लिया. इस महिला की पहचान 28 साल की तस्‍लीमा बेगम के रूप में हुई है. गिरफ्तार युवक की पहचान 32 साल के शक्ति कुमार के रूप में हुई है. शक्ति बिहार के नवादा जिले का रहने वाला बताया गया है.

बांग्‍लादेश से अवैध तरीके से कोच्चि पहुंची महिला तस्‍लीमा ने यहां आने के बाद बंगाल कॉलोनी में अपना ठिकाना बना रखा था, ताकि उसकी असली पहचान उजागर न हो सके. पुलिस ने बताया कि दोनों को बंगाल कॉलोनी कंदंथरा से पकड़ा गया है. महिला कोच्चि शहर के विभिन्न लॉज में रहने के बाद बुधवार को पेरुंबवूर पहुंची थी और जल्द ही उसे पकड़ लिया गया. पुलिस के मुताबिक, वह एक एजेंट की मदद से सीमा पार कर भारत में दाखिल हुई थी. इंडिया में आने के बाद महिला बेंगलुरु गई, जहां उसकी पहचान बिहार के शक्ति से हुई थी. उन्होंने बताया कि केरल पहुंचने से पहले दोनों ने कई स्थानों का दौरा किया था.

पुलिस ने बताया कि महिला के कब्जे से कथित तौर पर एक एजेंट द्वारा उपलब्ध कराए गए फर्जी आधार और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि दोनों पिछले 5 महीने से केरल में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि एर्नाकुलम एसपी (ग्रामीण) वैभव सक्सेना के नेतृत्व में एक टीम ने एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में महिला और उसके दोस्त से पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि एनआईए, आईबी और एटीएस के अधिकारियों ने भी आरोपियों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि केरल में उन स्थानों की जांच शुरू कर दी गई है, जहां दोनों रुके थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *