ऑटो चालक ने जाने से मना किया तो सीने में गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट

नालंदा जिले के गोविंदपुर में एक टोटो चालक (ई-रिक्शा ड्राइवर) की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई। ड्राइवर ने भाड़े पर जाने से मना किया था, इससे गुस्साए आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

बिहार के नालंदा जिले में एक टोटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के पकड़ीसराय गांव निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है। परिवार के लोगों ने बताया कि राजू माड़ी गांव से अपने ई-रिक्शा में सीमेंट लोड करके सिवाल लौट रहे थे। तभी गोविंदपुर के पास एक बदमाश ने उनके सीने में गोली दागकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि रोजाना की तरह राजू गोविंदपुर से टोोट लेकर जा रहे थे। इसी दौरान गोविंदपुर पुल के समीप अनिल कुमार ने ममूराबाद चलने को कहा। इस पर उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। इसी गुस्से में उसने चालक की सीने में गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया था।

ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हालत को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां लाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *