पत्तियों के शराब पीने की आदत से इस कदर परेशान हुई दो महिला कि आपस में ही रचा ली शादी, इंस्टा पर हुई दोस्ती बदल गई प्यार में

देवरिया में दो शादीशुदा महिलाओं की समलैंगिक शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है। दोनों ने पतियों को छोड़कर आपस में शादी कर ली। इस शादी से दोनों के पति काफी परेशान हैं।

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। देवरिया के रुद्रपुर में दो शादीशुदा महिलाओं ने अपने-अपने पतियों को छोड़कर एक-दूसरे से शादी कर ली। दोनों शादीशुदा महिलाओं की शादी जिले में ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में चर्चा का विषय बन गई है।

आपस में शादी करने वाली महिलाओं का नाम कविता और गुंजा है। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर में स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में शादीशुदा महिला कविता और गुंजा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई। आपस में प्यार करने वाली सहेलियों ने मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे के गले में माला पहनाकर एक साथ जीने की कसमें खाई।

समलैंगिक विवाह करने वाली दोनों महिलाओं ने बताया कि वह अपने-अपने पतियों के व्यवहार से काफी परेशान थीं। गुंजा ने अपना नाम बदलकर अब बबलू रख लिया है। कविता ने बताया कि दोनों के पति बहुत ज्यादा शराब पीते थे और हमेशा मारपीट करते थे। हम दोनों आपस में पहले से ही प्यार करती थी। इसलिए अब शादी के बंधन में बंध गई हैं।

कविता ने बताया कि हम दोनों ने अपना-अपना घर और पतियों को छोड़कर साथ में रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों अब शादी करके गोरखपुर जा रहे हैं वहीं पर एक किराए के मकान में रहेंगे। कविता ने बताया कि दोनों एक साथ कमाएंगी और खाएंगी। कम से कम पतियों की मारपीट तो नहीं सहनी पड़ेगी।

दोनों महिलाओं ने कहा कि शादी को समाज मान्यता दे या न दे। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या हमारे बारे में सोचता है। हमें अपना जीवन जीना है और यह हमारे लिए ठीक है। मंदिर के पुरोहित उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि दोनों महिलाएं माला और सिंदूर खरीदी। इसके बाद मंदिर में सात फेरे लिया और हम लोगों से आशीर्वाद लिया।

पत्नी बनी कविता ने बताया कि हम दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी और हम दोनों आपस में बहुत प्रेम करते हैं। दोनों के पति शराब के नशे में आकर बहुत तंग करते थे। इससे हम लोग परेशान होकर आपस में शादी रचाने का फैसला किया और साथ जीने मरने की कसमें खाई। उन्होंने कहा कि हम लोग घर से भाग कर शादी की है।

दोनों महिलाओं के समलैंगिक शादी से उनके पति और परिवार वाले काफी परेशान हैं। जब दोनों मंदिर मे शादी की तो उन्हें देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। सभी लोग इन्हे आश्चर्य भरे नजरों से देख रहे थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *