दुनिया की सबसे जहरीली मछली, इसका एक बूंद जहर पूरे एक शहर को कर सकता है तबाह
समंदर किनारे बैठकर लहरों को देखना तो सबको अच्छा लगता है. लेकिन समंदर किनारे कई ऐसे जीव-जंतु है जो बहुत ही जहरीले होते हैं और आपकी जान ले सकते हैं. ऐसे ही जहरीले जीवों में एक मछली भी शुमार है, जिसे स्टोन फिश के नाम से जाना जाता है. यह मछली ज्यादातर मकर रेखा के आसपास समुद्र में पाई जाती है.
यह मछली पत्थर की तरह दिखाई देती है जिसे लोग पहचान नहीं पाते हैं और इसका शिकार बन जाते हैं. अगर गलती से भी कोई व्यक्ति इस मछली के ऊपर पैर रख दे तो यह अपने ऊपर पड़ने वाले वजन से ज्यादा मात्रा में जहर उगलती है. इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि पैर रखने के बाद पैर काटना ही पड़ेगा. नहीं तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है.
अगर आप इसके ऊपर पैर रखते हैं तो यह 0.5 सेकंड की तेजी से अपना जहर बाहर निकालती है. इसका एक बूंद जहर पूरे शहर को तबाह कर सकता है. अगर आप इसके जहर का एक बूंद पानी में मिलाते हैं तो पूरे शहर के लोग मर सकते हैं. इसके जहर से तो भगवान ही बचा सकता है. यह मछली विश्व की अन्य मछलियों में से बहुत अलग है. इसका शरीर बेहद सख्त होता है. जबकि अन्य मछलियों का शरीर कोमल होता है. इस मछली के खोल के ऊपर कुछ-कुछ इंसानी चेहरे के जैसा नजर आता है.