भांजे पर आया मामी का दिल,फिर प्रेमी के साथ मिलकर पति को सुलाई मौत की नींद, मिटाया सारा सबूत लेकिन हो गई बस एक चूक…

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थाना चोला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हत्या के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा किए गए इस सनसनीखेज खुलासे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यूपी के बुलंदशहर में भांजे के प्यार में पागल महिला ने अपने ही हाथों से खुद का सुहाग उजाड़ डाला। पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए पत्नी ने हत्या कर वारदात को एक्सीडेंट का रूप दे दिया। हत्या के बाद मृतक के शव को रोड पर रखकर पत्नी ने एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज करवाया था। मृतक युवक की पत्नी का अपने भांजे के साथ अवैध सम्बंध था।

जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी को गौरव नाम के युवक की हत्या उसी की पत्नी प्रीति ने अपने भांजे निमेश व दोस्त तरुण के साथ मिलकर कर दी। महिला ने पति का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है मृतक गौरव की पत्नी प्रीति के अपने भांजे निमेश के साथ अवैध संबंध थे और अवैध संबंधों में बाधा बनने पर हत्या की योजना बनाकर गौरव की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद महिला ने 30 जनवरी को थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन द्वारा सड़क हादसे में मौत की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक गौरव की एक्सीडेंट में नहीं बल्कि गला घोटकर हत्या की गई है।

इसके बाद पुलिस ने पत्नी की कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक युवक की पत्नी से उसके भांजे के अवैध संबंध थे और मामी ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मृतक के शव को रोड पर रखकर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी महिला, प्रेमी भांजा व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई कार, मोबाइल, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बीते 24 जनवरी को गौरव नाम की व्यक्ति की उसी की पत्नी प्रीति ने प्रेमी भांजे व दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी और बीते 30 जनवरी को एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर दिया था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह सभी हत्या आरोपी हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी खुलासा हुआ है। फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *