बचपन का दोस्त बना जान का दुश्मन, साधारण बात पर मारी दी दोस्त को गोली, मौके पर हुई मौत।

भागलपुर में मामूली विवाद में बचपन के दोस्त ने अपने साथी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

बिहार के भागलपुर में बचपन के दोस्त ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी दोस्त ने युवक के माथे पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. कुछ दिनों बाद ही मृतक युवक की शादी होने वाली थी.

मृतक के परिजनों के मुताबिक, दोनों आपस में जिगरी दोस्त थे. वारदात वाले दिन वह छत पर बैठकर बात कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी ने अपने ही दोस्त पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नीतीश के रूप में हुई है, वह सब्जी विक्रेता है. वहीं उसकी गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी उसका बचपन का दोस्त विवेक है. आरोप है कि जब नीतीश को उसके परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, तो रास्ते मे गाड़ी रोककर विवेक ने परिजनों से भी मारपीट की.

घटना के मुताबिक, पीरपैंती के ईशिपुर थानाक्षेत्र के बड़ी कमलचक निवासी नीतीश सब्जी बेचकर अपना घर चलाता था. हाल में ही उसकी शादी होने वाली थी. घर पर नीतीश की शादी को लेकर ही चर्चा हो रही थी. मंगलवार की देर शाम गोली लगने से उसकी मौत हो गई. उसकी हत्या उसके दोस्त विवेक ने की थी. परिजनों ने बताया कि घटना वाली शाम मृतक नीतीश अपने जिगरी दोस्त विवेक कुमार के साथ घर की छत पर बैठा था, उसी दौरान उनके बीच कुछ विवाद हुआ. अचानक उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब नीतीश की मां सुनीता देवी व चाचा उमाशंकर रविदास ऊपर पहुंचे तो खून से लथपथ नीतीश गिरा पड़ा था

उन्होंने देखा कि आरोपी विवेक व अन्य दो तीन व्यक्ति भाग रहे थे. घटना के दौरान छत पर मौजूद बच्चे अभिजीत आनंद ने बताया कि उसके बगल से होकर नीतीश को गोली लगी.मृतक के चाचा उमाशंकर रविदास ने बताया कि देर शाम नीतीश अपने घर के छत पर अपने दोस्त विवेक कुमार व दो अन्य के साथ बातचीत कर रहे थे. उनका छोटा पुत्र अभिजीत आनंद छत पर कॉपी कलम लेने गया तो पीछे से बहुत ही तेज गोली चलने की आवाज आई. उसने पीछे घूमकर देखा तो नीतीश कुमार के माथे पर विवेक कुमार गोली ताने हुए था और धड़ाम से नीचे जमीन पर गिर गया.बच्चों के चिल्लाने पर विवेक अपने साथियों के साथ भाग गया.उन्होंने बताया कि जब नीतीश को ऑटो से पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में गाड़ी रोक विवेक और उसके साथी के द्वारा मारपीट की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेजा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *