महिला के कमरे से आ रही थीं अजीबोगरीब आवाजें, घरवालों ने जब खुलवाया दरवाजा तो अंदर का नजारा देख उड़ गए होश

ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका ने आधी रात प्रेमी को अपने कमरे में बुला लिया. दोनों प्यार भरी बातें करने लगी. तभी अचानक युवती की मां की आंख खुल गई. मां धीरे से बेटी के कमरे में पहुंची और दरवाजा खुलवाया. फिर नजारा सामने देख उसके होश गए.

ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिवपुरी जिले के बरउआ निवासी गवेद्र बघेल दो दिन पहले अपनी बहन के यह आया हुआ था. बहन के घर के पास में ही रहने वाले बघेल परिवार के घर रविवार को आधी रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा. प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया. परिजनों ने युवक की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. घायल को गंभीर हालत होने पर ग्वालियर रेफर कर किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दायर कर जांच शुरू कर दी.

बताया गया है कि मृतक युवक प्रेमी घटना के दो दिन पहले ही अपनी बहन के यहां ग्राम सर्वा में आया था. इसी दौरान रविवार की आधी रात पास में ही रहने वाली प्रेमिका से मिलने घर में घुस गया था. प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ा. पकड़ कर कर युवक की पिटाई कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर आधी रात को ही पुलिस भी पहुंच गई. प्रेमिका के घर से मृतक युवक को घायल अवस्था में भितरवार लेकर आई युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया. सुबह एलाज के दौरान उसकी हुई मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने केस दर्जकर मृतक युवक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

मृतक के जीजा भारत बघेल ने बताया, ‘तीन लोगों ने मेरे साले को पकड़कर मारा है. आरोपी मेरे साले को अपने घर में बांधकर डाले हुए थे. उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि हमने मारा है, इसे ले जाओ. लाठी-कुल्हाड़ी और फरसे से मारा है. रतन सिंह, गजेंद्र सिंह और नरोत्तम बघेल तीन आरोपी हैं. रंजिश के चलते मारा है. मैं न्याय चाहता हूं. हत्या की कार्रवाई की जाए.’

ग्वालियर ASP निरंजन शर्मा ने बताया, ‘सर्वा गांव का एक मामला सामने आया है. कल रात को 12 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर युवक गंभीर रूप से घायल मिला था. युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बहन के घर पर आया हुआ था. उसके साथ मारपीट की गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि युवक उनके घर में घुसा था. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *